/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/01/d57CPAu2MC365vuXv9Jf.jpeg)
IPL 2025, LSG vs PBKS Photograph: (YBN)
अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम में आज शाम 7:30 बजे आईपीएल 2025 का 13वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) और पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के बीच खेला जाएगा। मैच शुरू होने से पहले ही स्टेडियम के बाहर दर्शकों का तांता लग गया। यूपी समेत अन्य कई राज्यों से कप्तान ऋषभ पंत के फैंस लखनऊ पहुंचे हैं।
पंत से शानदार बैटिंग की उम्मीद
लखनऊ के ठाकुरगंज से आए शिवांश ने कहा कि वह इस मुकाबले का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। उन्हें ऋषभ पंत बहुत पसंद हैं और वह उम्मीद करते हैं कि पंत आज शानदार बैटिंग करके सबका खूब मनोरंजन करेंगे। वहीं, दिल्ली से आए नीरज सिंह ने बताया कि वह यहां केवल ऋषभ पंत को देखने आए हैं। इसी तरह सीतापुर, बाराबंकी, चित्रकूट, बलिया और प्रदेश के अन्य जिलों से आए दर्शकों ने लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए अपनी भावनाएं व्यक्त की।
शहीद पथ पर करीब 2 किलोमीटर लंबा जाम
इकाना स्टेडियम की क्षमता करीब 50000 दर्शकों की है। उम्मीद की जा रही है कि देर शाम तक स्टेडियम खचाखच भर जाएगा। स्टेडियम में शाम चार बजे के बाद दर्शकों का आना शुरू हो गया। जिसकी वजह से स्टेडियम के सामने शहीद पथ पर करीब 2 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। सुलतानपुर रोड़ से कैंट तक वाहन रेंग-रेंग कर चल रहे हैं।
लखनऊ की अब तक दो मुकाबलों में से एक में जीत
लखनऊ ने अब तक दो मुकाबलों में से एक में जीत हासिल की है और एक में हार का सामना किया है। पहले मैच में लखनऊ दिल्ली से रोमांचक मुकाबले में हार गया था। हालांकि दूसरे मुकाबले में लखनऊ ने निकोलस पूरन की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर हैदराबाद को 16वें ओवर में ही मात दे दी थी। अगर लखनऊ इस मैच में भी जीत हासिल करता है, तो वह आईपीएल में अपनी स्थिति को मजबूत कर लेगा। दूसरी ओर हैदराबाद के लिए लगातार दो हार के बाद तीसरे मैच में जीत बेहद जरूरी हो गई है। इस मुकाबले को लेकर क्रिकेट प्रेमी रोमांचित है।
इकाना स्टेडियम में होने वाले मुकाबले
- एक अप्रैल : लखनऊ सुपर सुपर जायंट्स बनाम पंजाब किंग्स (शाम 07:30 बजे)
- चार अप्रैल : लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम मुंबई इंडियंस (शाम 07:30 बजे)
- 12 अप्रैल : लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम गुजरात टाइटंस (दोपहर 03:30 बजे)
- 14 अप्रैल : लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (शाम 07:30 बजे)
- 22 अप्रैल : लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स (शाम 07:30 बजे)
- नौ मई : लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (शाम 07:30 बजे)
- 18 मई : लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम गुजरात टाइटंस (शाम 07:30 बजे)