/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/16/MgSZ7gwtIHyQBchrRZln.jpg)
IPL 2025 full Schedule Photograph: (Social Media)
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होगी। रविवार को टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया। यूपी प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बार फिर आईपीएल मैचों का रोमांच देखने को मिलेगा। अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में सभी सात मौच खेले जायेंगे। ऋषभ पंत की कप्तानी में लखनऊ सुपर जायंट्स मैदान में उतरेगी। आईपीएल का फाइनल मुकाबला 25 मई को होगा। 18वें सीलन का पहला मैच पिछले सीजन की विजेता कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा।
IPLकी टीमें, 13 शहरों में 74 मैच
पिछली बार की तरह इस सीजन में भी आईपीएल में 10 टीमें हिस्सा लेंगी। आईपीएल में 13 शहरों में 10 टीमों के बीच कुल 74 मैच खेले जाएंगे। 22 मार्च से 18 मई के बीच लीग स्टेज के मैच खेले जाएंगे। इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात टाइटंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच टक्कर देखने को मिलेगी।
लखनऊ में सात मैचों का शेड्यूल
1 अप्रैल को लखनऊ की टक्कर पंजाब से इकाना स्टेडियम में होगी।
4 अप्रैल को लखनऊ की टक्कर मुंबई से इकाना स्टेडियम में होगी।
22 अप्रैल को लखनऊ की टक्कर गुजरात टाइटंस से इकाना स्टेडियम में होगी।
14 अप्रैल लखनऊ की टक्कर चेन्नई से इकाना स्टेडियम में होगी।
22 अप्रैल लखनऊ की टक्कर दिल्ली से इकाना स्टेडियम में होगी।
9 मई को लखनऊ की टक्कर बेंगुलरु से होगी इकाना में टक्कर।
18 मई को लखनऊ की टक्कर इकाना में होगी हैदराबाद से।