/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/04/uXSPSQZbPOACuvvqX8NY.jpg)
समाजावादी पार्टी पीसी Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।
5 फरवरी को होनें वाले उपचुनाव को लेकर एक बार फिर समाजवादी पार्टी नें कई आशंकाए जतायी हैं। सपा का कहना है कि भाजपा की पूरी तैयारी है कि वो किसी भी तरीके से वहां पर निष्पक्ष चुनाव ना होनें पाये। पार्टी का ये भी कहना है कि उन्होने चुनाव आयोग को कई बार इस बाबत आगाह भी किया गया लेकिन आयोग खामोश ही रहा।
मिल्कीपुर में निष्पक्ष चुनाव होना मुश्किल-समाजवादी पार्टी
सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी का कहना है कि मिल्कीपुर में खुलेआम सत्ता का दुरुपयोग हो रहा है। इसकी लिखित शिकायतें चुनाव आयोग से भी की गयी है, लेकिन आयोग ना जानें क्यों खामोश है। राजेन्द्र चौधरी का कहना है कि पिछले नौ उपचुनाव में सभी नें देखा कि किस तरीके के मतदान के दिन वोटर्स को वोट देनें नही दिया गया। उनको डराया धमकाया गया. उनका कहना है कि मिल्कीपुर मे भी ऐसे हालात बनते दिख रहे हैं। उन्होनें एक बार फिर से चुनाव आयोग से गुहार लगायी कि वो इस को गंभीरता से देखे जिससे कि मतदाताओं को वोट डालने में कोई भी दिक्कत ना आयें।
सपा अध्यक्ष की जनसभा मे अवरोध डाला गया
हम भी चाहते तो भाजपा कभी सत्ता मे नही आती- राजेन्द्र चौधरी
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/04/CUEOenM0c3SzEdKVCNyL.jpeg)
चुनाव प्रक्रिया को लगातार किया जा रहा है बाधित- श्याम लाल पाल
सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल का कहना है कि मिल्कीपुर मे निष्पक्ष चुनाव होना संभव नही दिख रहा है। जैसे पिछले चुनाव में भाजपा ने जीत हासिल की थी, एक बार फिर वो उसी रास्ते पर है। उनका कहना है कि बूथ स्तर तक वोटर्स को डराया धमकाया जा रहा है। फर्जी मतदान की रुपरेखा तैयार की जा चुकी है। उन्होनें अपील करी कि जिस किसी का भी वोट है उसे वोट डालनें दिया जाये। पुलिस को आईडी देखने से रोका जाए. जिससे कि निष्पक्ष चुनाव हो सके।