Advertisment

जल जीवन मिशन उत्तराखंड के एमडी ने किया भरवारा STP प्लांट का निरीक्षण

सोमवार को उत्तराखंड के जल जीवन मिशन के एमडी ने लखनऊ स्थित सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का निरीक्षण किया। इस दौरान नगर आयुक्त सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

author-image
Mohd. Arslan
Screenshot_2025-08-04-19-17-32-75_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के निरीक्षण की तस्वीर Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

जल जीवन मिशन (उत्तराखंड) के प्रबंध निदेशक विशाल मिश्रा ने सोमवार को लखनऊ के भरवारा स्थित 345 एमएलडी एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्लांट में संचालित हो रहे रियल-टाइम मॉनिटरिंग सिस्टम और जलशोधन की प्रक्रिया का प्रत्यक्ष अवलोकन किया। निरीक्षण का उद्देश्य उत्तर प्रदेश में अपनाई गई डिजिटल तकनीकों, प्रदर्शन मूल्यांकन और जल शोधन प्रणालियों की समझ बनाना था, ताकि इसे उत्तराखंड में भी प्रभावी रूप से लागू किया जा सके।

निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त भी रहे मौजूद

निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त गौरव कुमार स्वयं मौजूद रहे और उन्होंने लखनऊ में नगर निगम द्वारा ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के तहत अपनाई गई आधुनिक तकनीकों, डिजिटलीकरण, एवं सतत निगरानी तंत्र के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भरवारा एसटीपी में जलशोधन प्रक्रिया को पूरी तरह स्वचालित किया गया है और इसकी निगरानी STP Monitoring Centre के माध्यम से 24x7 की जाती है।

निरीक्षण के दौरान यह अधिकारी भी रहे मौजूद

इस अवसर पर स्वेज इंडिया के निदेशक राजेश मटपाल, जलकल के अधिशासी अभियंता सचिन कुमार यादव, जल निगम उत्तराखंड के अधिशासी अभियंता आनंद सैनी, जलकल के अवर अभियंता गया प्रसाद सिंह और जलकल विभाग के कई अन्य तकनीकी अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

Advertisment
Advertisment