/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/07/VLMSYbmthzdwK7GnrqMQ.jpg)
जतिन वर्मा बने यूपी फेंसिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष, अभिजीत सरकार वरिष्ठ उपाध्यक्ष Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ के खेल प्रमोटर जतिन वर्मा को यूपी फेंसिंग एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया है। यह पद भाजपा विधायक और तत्कालीन अध्यक्ष पंकज सिंह के पद छोड़ने के चलते रिक्त हुआ था। इसी के साथ वरिष्ठ खेल प्रशासक अभिजीत सरकार वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाए गए हैं। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में एसोसिएशन की वार्षिक बैठक के कई रिक्त पदों को मनोनयन के माध्यम से भरा गया और साथ में अन्य कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई।
एसोसिएशन को दो मशीन देने की घोषणा
जतिन वर्मा ने राज्य के विभिन्न क्षेत्रों, विशेषकर ग्रामीण अंचलों में फेंसिंग के प्रचार-प्रसार एवं खिलाड़ियों की उपलब्धियों की सराहना की। उन्होंने खेल के प्रोत्साहन के लिए दो आपरेट्स मशीन एसोसिएशन को देने की घोषणा की। सचिव यूजिन पाल ने वर्ष 2024-25 में आयोजित प्रशिक्षण शिविरों, जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं एवं प्रतिभा खोज कार्यक्रमों की जानकारी दी। गत वर्ष की गतिविधियों की समीक्षा, वार्षिक लेखा-जोखा की स्वीकृति, महासचिव की रिपोर्ट का प्रस्तुतीकरण तथा आगामी वर्ष के कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की गई।
स्कूल स्तर पर फेंसिंग को बढ़ावा देने पर जोर
उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के पर्यवेक्षक के तौर पर महासचिव आनन्देश्वर पाण्डेय ने ‘खेलो इंडिया’ योजना से समन्वय स्थापित कर स्कूल स्तर पर फेंसिंग को बढ़ावा देने पर जोर दिया। खेल विभाग के पर्यवेक्षक के तौर पर लखनऊ मंडल के क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अनिमेष सक्सेना की मौजूदगी रही। एसोसिएशन के दो तिहाई सदस्य शामिल रहे। कई सदस्य वर्चुअली जुड़े।