/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/04/6hYsAZHtVrjgycD8DNQj.jpg)
ओपीएस के लिए जूनियर इंजीनियर करेंगे आंदोलन Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ डिप्लोमा इंजीनियर्स (AIFDE) के राष्ट्रीय महासचिव इंजीनियर एमएम राजवोंगसी ने रविवार को कहा कि पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर जूनियर इंजीनियर राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन करेंगे। वह लोक निर्माण विभाग के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में अभियंताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि फेडरेशन देश के लगभग चार लाख डिप्लोमा इंजीनियरों के संवर्गीय उत्थान के लिए प्रयत्नशील है। पुरानी पेंशन बहाली के साथ ही जूनियर इंजीनियरों की वेतन विसंगति, राष्ट्रीय तकनीकी आयोग का गठन, एक पद एक वेतनमान की मांग को केंद्र सरकार के समक्ष मजबूती से रख रहा है।
विशेषज्ञ समिति का गठन
राजवोंगसी ने बताया कि आठवें वेतन आयोग के सामने अपना प्रतिवेदन रखने के लिए विशेषज्ञ समिति का गठन कर लिया गया है। विशेषज्ञ समिति फेडरेशन को प्रत्यावेदन भेजेगी, जिसे आयोग के सामने रखा जाएगा। पुरानी पेंशन बहाली के लिए अब तक हुई बैठकों के निष्कर्ष के आधार पर एक राष्ट्रीय स्तर के आंदोलन की रूपरेखा बनाई जा रही है।
4800 ग्रेड पे के लिए संघर्ष
डिप्लोमा इंजीनियर्स लोक निर्माण के अध्यक्ष व ऑल इंडिया फेडरेशन डिप्लोमा इंजीनियर्स के उपाध्यक्ष एनडी द्विवेदी ने कहा कि फेडरेशन पुरानी पेंशन बहाली और आठवें वेतन आयोग में डिप्लोमा इंजीनियर्स का वेतनमान 4800 ग्रेडपे रखे जाने के लिए संघर्ष करेगा। बैठक में डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के अध्यक्ष एचएन मिश्र, प्रांतीय महामंत्री नितेंद्र श्रीवास्तव, चेयरमैन संघर्ष समिति एसके त्रिपाठी, संगठन सचिव बीएन उपाध्याय, ग्रामीण डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के अध्यक्ष बीके तिवारी, महासचिव आरपी सोनकर, मिर्जापुर के क्षेत्रीय अध्यक्ष सुनील कुमार पांडेय आदि ने भी विचार रखे।