Advertisment

KD Singh Babu Stadium में 26 मार्च से जूनियर बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप, 30 टीमें दिखाएंगी दमखम

लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में 26 से 30 मार्च के बीच जूनियर बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। इस टूर्नामेंट में देशभर से 30 टीमें हिस्सा लेंगी।

author-image
Abhishek Mishra
KD Singh Babu Stadium

केडी सिंह में 26 से 30 मार्च के बीच जूनियर बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप का आयोजन

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में 26 से 30 मार्च के बीच जूनियर बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। इस टूर्नामेंट में देशभर से 30 टीमें हिस्सा लेंगी, जिनमें पिछले वर्ष की विजेता हरियाणा और उपविजेता आर्यावर्त स्पोर्ट्स अकादमी (हिमाचल प्रदेश) भी शामिल हैं। इस आयोजन के दौरान हैंडबॉल के प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा।

550 खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम

उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के महासचिव डॉ. आनन्देश्वर पाण्डेय और वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवीन दास ने जानकारी दी की इस प्रतियोगिता को लीग-कम-नॉकआउट फॉर्मेट में खेला जाएगा। मुकाबलों के लिए केडी सिंह बाबू स्टेडियम में चार कोर्ट बनाए जाएंगे, जिनमें मुख्य कोर्ट भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी बहुउद्देश्यीय हॉल में स्थित होगा, जबकि तीन अन्य कोर्ट स्टेडियम परिसर में बनाए जाएंगे। प्रतियोगिता में 30 टीमों को 8 पूल में बांटा जाएगा, जहां से प्रत्येक पूल की शीर्ष दो टीमें नॉकआउट चरण में प्रवेश करेंगी। इस चरण में प्री-क्वार्टर फाइनल, क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप में कुल 550 खिलाड़ी और अधिकारी भाग लेंगे।

Advertisment

आर्थिक रूप से कमजोर खिलाड़ियों को मिलेगी सहायता

हैंडबॉल एसोसिएशन के आयोजन सचिव अमित पाण्डेय ने बताया कि आर्थिक चुनौतियों से जूझ रहे खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट के दौरान सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि लखनऊ इससे पहले आईएचएफ ट्रॉफी पुरुष यूथ व जूनियर (कांटिनेंटल फेज- एशिया) जैसी अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिताओं की सफल मेजबानी कर चुका है।

ये राज्य होंगे चैंपियनशिप का हिस्सा

Advertisment

इस प्रतियोगिता में आंध्र प्रदेश, हिमाचल प्रदेश (आर्यावर्त स्पोर्ट्स अकादमी), असम, बिहार, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, दमन-दीव, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, एमएचए, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, स्पोर्ट्स कैसल अकादमी, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, यशस्वी हैंडबॉल अकादमी, अरुणाचल प्रदेश, पुड्डुचेरी और त्रिपुरा की टीमें हिस्सा लेंगी।

Advertisment
Advertisment