/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/18/OaFkWOcrB7fBMHy0Io8e.jpg)
गाजियाबाद ने जीते दो स्वर्ण, कानपुर व अलीगढ़ को एक-एक गोल्ड Photograph: (YBN)
लखनऊ वाईबीएन संवाददाता। अलीगढ़ की दिव्यांशी सिंह, गाजियाबाद की आराध्या उपाध्याय व आकृति एवं कानपुर की वंशशिखा सिंह ने यूपी ताइक्वांडो के तत्वावधान में आयोजित उत्तर प्रदेश स्टेट कैडेट व जूनियर ताइक्वांडो चैंपियनशिप के दूसरे दिन स्वर्ण पदक जीते। दूसरे दिन क्योरगी कैडेट बालिका अंडर-59 किग्रा में अलीगढ़ की दिव्यांशी सिंह ने स्वर्ण, गौतमबुद्ध नगर की आरना भटनागर ने रजत पदक जीता। क्योरगी कैडेट बालिका अंडर 29 किग्रा में गाजियाबाद की आराध्या उपाध्याय ने स्वर्ण जीता।
यह भी पढ़ें- गोल्ड कप की राह, केडी सिंह बाबू स्टेडियम में जमकर पसीना बहा रही लखनऊ की टीम
गाजियाबाद की आकृति ने जीता स्वर्ण
क्योरगी कैडेट बालिका अंडर-33 किग्रा में गाजियाबाद की आकृति ने स्वर्ण, आगरा की राशि शर्मा ने रजत एवं आगरा की आस्था सिकरवार व गौतमबुद्ध नगर की प्रियांशी ने कांस्य पदक जीते। क्योरगी कैडेट बालिका अंडर-41 किग्रा में कानपुर की वंशशिखा सिंह ने स्वर्ण व सीतापुर की तनिष्का पाल ने रजत पदक जीते।
यह भी पढ़ें- ताइक्वांडो चैंपियनशिप : लखनऊ ने जीती ओवरऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी, गोरखपुर उपविजेता
ये रहे मौजूद
गोमतीनगर में मॉडर्न एकेडमी स्थित एसएनआई सेंटर फॉर स्पोर्ट्स एक्सीलेंस में आयोजित चैंपियनशिप के दूसरे दिन इंडिया ताइक्वांडो के कोषाध्यक्ष डा.रजत आदित्य दीक्षित ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन किया। इस दौरान एसएनआई सेंटर फॉर स्पोर्ट्स एक्सीलेंस के निदेशक डॉ. आनंद किशोर पांडेय भी मौजूद रहे।