Advertisment

लखनऊ : काकोरी ट्रेन एक्शन, कॉलेज की 180 मीटर दीवार पर दिखेगी दास्तां

लखनऊ से सटे काकोरी में ट्रेन एक्शन की कलाकृतियां उकेर कर स्वतंत्रता संग्राम के गौरवशाली अध्याय को प्रदर्शित किया जाएगा। आगामी 20 फरवरी तक यह वॉल आर्ट पूरी कर ली जाएगी।

author-image
Mohd. Arslan
एडिट
काकोरी कांड की प्रतीकात्मक tasvir

काकोरी कांड की प्रतीकात्मक तस्वीर Photograph: (YBN )

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

स्वतंत्रता संग्राम के गौरवशाली अध्याय ‘काकोरी ट्रेन एक्शन’ को अब चित्रों के माध्यम से जीवंत किया जा रहा है। ललित कला अकादमी की पहल पर काकोरी के बाबू त्रिलोकी सिंह इंटर कॉलेज की 180 मीटर लंबी दीवार पर 30 कलाकार ऐतिहासिक वॉल पेंटिंग बना रहे हैं। 

20 फरवरी तक पूरा होगा काम

काकोरी में बाबू त्रिलोकी सिंह इंटर कालेज की दीवार पर कलाकृतियां 20 फरवरी तक पूरी होंगी, जिसमें क्रांतिकारियों के बलिदान, मुकदमे और फांसी की दास्तां को चित्रित किया जा रहा है। ललित कला अकादमी की निदेशक डॉ. श्रद्धा शुक्ला ने बताया कि यह पहल न केवल स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि है, बल्कि युवा पीढ़ी को उनके गौरवशाली इतिहास से जोड़ने का प्रयास भी है। 

1925 में ट्रेन से माल लूटकर दी थी अंग्रेजों को चुनौती 

संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रयास आजादी के सच्चे सिपाहियों को नमन करने का एक सराहनीय तरीका है। बताते चलें कि 9 अगस्त 1925 को शहीद राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां, चंद्रशेखर आजाद और उनके साथियों ने ब्रिटिश खजाने को लूटकर अंग्रेजी सत्ता को चुनौती दी थी। काकोरी ट्रेन कांड इतिहास के पन्नों में दर्ज अंग्रेजी हुकूमत के लिए काला अध्याय है।

Advertisment
Advertisment