/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/27/UbIR8ajYMoSw7cCHe9fC.png)
सांसद के बयान पर करणी सेना का विरोध
समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन के हालिया बयान को लेकर करणी सेना ने मोहनलालगंज में जोरदार प्रदर्शन किया। करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह दीपू का कहना है कि इस बयान से ठाकुर समाज सहित कई लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। बड़ी संख्या में लोग इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए और सांसद के खिलाफ नारेबाजी की।
सांसद के खिलाफ जताई नाराजगी
करणी सेना के अनुसार सांसद रामजी लाल सुमन ने हाल ही में राणा संगा पर विवादित बयान दिया। जिसे संगठन ने आपत्तिजनक माना है। इस बयान के विरोध में करणी सेना ने प्रदेशव्यापी विरोध का आह्वान किया। लखनऊ के मोहनलालगंज में हुए प्रदर्शन में बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए और सांसद के खिलाफ नाराजगी जताई।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
इस प्रदर्शन में हजारों लोग शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने सांसद रामजी लाल सुमन का पुतला दहन कर विरोध दर्ज कराया। संगठन ने मांग की है कि सांसद अपने बयान पर माफी मांगें, अन्यथा विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी थी। पुलिस बल की तैनाती की गई ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो। अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों से शांति बनाए रखने की अपील की। करणी सेना का कहना है कि अगर सांसद ने जल्द ही अपने बयान पर सफाई नहीं दी, तो विरोध प्रदर्शन और तेज किया जाएगा।