/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/18/hSQiPSdlGiz2SrFGlDq7.jpeg)
खेलो इंडिया ताइक्वांडो लीग में प्रियांशी जुगरान ने जीता स्वर्ण पदक Photograph: (YBN)
लखनऊ विश्वविद्यालय की होनहार ताइक्वांडो खिलाड़ी और 64 यूपी बटालियन एनसीसी की कैडेट प्रियांशी जुगरान ने अस्मिता खेलो इंडिया सिटी ताइक्वांडो लीग में अपने शानदार प्रदर्शन से स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया। उन्होंने जूनियर वर्ग (68 किग्रा से अधिक भार वर्ग) में अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए अहम उपलब्धि हासिल की।
मानसिक दृढ़ता से विरोधियों को पराजित
यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता केंद्रीय खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय खेलो इंडिया और भारतीय ताइक्वांडो फेडरेशन के सहयोग से आयोजित की गई थी। प्रियांशी लखनऊ विश्वविद्यालय में बी.कॉम (सेमेस्टर-4) की छात्रा और 64 यूपी बटालियन एनसीसी की कैडेट हैं। प्रियांशी ने अपनी कड़ी मेहनत,अनुशासन और तकनीकी कौशल के बल पर यह स्वर्ण पदक जीता। प्रतियोगिता में उन्होंने अपनी बेहतरीन रणनीति और मानसिक दृढ़ता का परिचय देते हुए विरोधियों को पराजित किया।
कमांडिंग ऑफिसर ने दी बधाई
उनकी इस शानदार उपलब्धि पर 64 यूपी बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल पी.पी.एस. चौहान, एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ. रजनीश कुमार यादव और सूबेदार दिनेश कुमार ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रियांशी की यह सफलता खेलों के प्रति युवा पीढ़ी को प्रेरित करने वाली है और उनके ताइक्वांडो करियर को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।