Advertisment

Crime News: कृष्णानगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता , शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, दो चोरी की गाड़ियां बरामद

कृष्णानगर पुलिस ने वाहन चोरी में लिप्त शातिर चोर मो. आरिफ को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से दो चोरी की गई दोपहिया गाड़ियां (एक स्कूटी और एक बाइक) बरामद हुईं। आरिफ पर लखनऊ के विभिन्न थानों में कुल 21 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

author-image
Shishir Patel
photo

शातिर वाहन चोर गिरफ्तार Photograph: (वाईबीएन)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ वाईबीएन संवाददाता।कृष्णानगर पुलिस को वाहन चोरी की घटनाओं पर बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर मो. आरिफ को गिरफ्तार किया है, जो अकेले अब तक 21 आपराधिक मामलों में संलिप्त पाया गया है। आरोपी से दो चोरी की गई दोपहिया गाड़ियां एक स्कूटी एक्टिवा (UP32JF6517) और एक मोटरसाइकिल हीरो एक्सट्रीम (UP32EJ3253) बरामद की गई हैं।

15 अप्रैल को एक महिला की चोरी की थी स्कूटी 

15 अप्रैल को मान्या श्रीवास्तव की तहरीर पर थाना कृष्णानगर में केस दर्ज कराया गया था, जिसमें बताया गया कि 12 अप्रैल को फिनिक्स मॉल के पास उनकी स्कूटी चोरी हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए दो टीमें गठित कीं। सीसीटीवी फुटेज और टेक्निकल सर्विलांस की मदद से सोमवार को लोकबंधु हॉस्पिटल के सामने से आरोपी मो. आरिफ पुत्र छोटेमियां उर्फ इब्राहिम, निवासी मल्लाही टोला, थाना ठाकुरगंज को गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़े : Lucknow News : बड़ा मंगल पर्व पर शहर में विशेष ट्रैफिक व्यवस्था लागू, इन मार्गों पर रहेगा डायवर्जन

पहले करता था रेकी फिर पार कर देता था वाहन 

मो. आरिफ भीड़भाड़ या सुनसान स्थानों में खड़ी गाड़ियों की रेकी करता और मौका मिलते ही वाहन पार कर देता था। फिर चोरी की गाड़ियों को सस्ते दामों पर बेचकर अपने नशे और जरूरतों को पूरा करता था। इसके कब्जे से एक स्कूटी एक्टिवा, एक मोटरसाइकिल हीरो एक्सट्रीम बरामद किया है। इनमें से एक स्कूटी एसएस ग्रैंड होटल के पास से करीब एक माह पहले और बाइक चौपटिया सआदतगंज थाना क्षेत्र से एक सप्ताह पहले चोरी की गई थी।

Advertisment

यह भी पढ़े : Crime News : सोशल मीडिया पर अभद्र व आपत्तिजनक पोस्ट वायरल करने वाला युवक गिरफ्तार

अभियुक्त के खिलाफ विभिन्न थानों में कुल 21 मुकदमे दर्ज 

मो. आरिफ के खिलाफ चोरी, धोखाधड़ी, शस्त्र अधिनियम और फर्जी दस्तावेज बनाने जैसे गंभीर अपराधों में 21 मुकदमे दर्ज हैं। ये केस लखनऊ के ठाकुरगंज, सआदतगंज, पारा, बाजारखाला, चौक और माल थाना क्षेत्रों में पंजीकृत हैं।

यह भी पढ़े : Crime News: गांजा तस्करी में पुलिस की मिलीभगत पर गिरी गाज, थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज निलंबित

Advertisment
Advertisment