/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/30/shakuntala-mishra-university-2025-06-30-07-34-46.jpg)
डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। अब इच्छुक अभ्यर्थी 15 जुलाई, 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन लिंक
विश्वविद्यालय कुलसचिव रोहित सिंह ने बताया कि वे अभ्यर्थी भी इस प्रवेश प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं, जो किसी कारणवश सीयूईटी (CUET) परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सके थे। ऐसे छात्रों के लिए अलग-अलग ऑनलाइन आवेदन लिंक उपलब्ध कराए गए हैं—एक CUET स्कोर धारकों के लिए और एक गैर-CUET अभ्यर्थियों के लिए।
पहले 28 जून थी अंतिम तिथि
विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. यशवंत वीरोदय ने बताया कि छात्रों की सुविधा को देखते हुए आवेदन की समयसीमा को बढ़ाया गया है। पूर्व में आवेदन की अंतिम तारीख 28 जून निर्धारित की गई थी। यह प्रक्रिया 29 मई से आरंभ हुई थी और अब बढ़ाकर 15 जुलाई कर दी गई है।
बैक पेपर परीक्षाएं 18 जुलाई से प्रस्तावित
वहीं, विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. अमित कुमार राय ने बताया कि सत्र 2024-25 के लिए बैक पेपर परीक्षाएं 18 जुलाई से शुरू होने की संभावना है। इसके लिए परीक्षार्थियों को ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरना होगा। जल्द ही बैक पेपर की समय-सारिणी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी।