Advertisment

LDA : अनंत नगर योजना में 334 भूखंडों के लिए 12776 लोगों ने कराया पंजीकरण

एलडीए सचिव विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि अनंत नगर आवासीय योजना में सोमवार को रात 8 बजे तक 12 हजार 776 लोगों ने पंजीकरण धनराशि जमा कराकर रजिस्ट्रेशन करा लिया।

author-image
Deepak Yadav
LDA maintenance charge

अनंत नगर योजना में 334 भूखंडों के लिए 12776 लोगों ने कराया पंजीकरण Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ विकास प्राधिकरण की अनंत नगर (मोहन रोड) आवासीय योजना को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह दिखाई दिया है। योजना में प्रथम चरण में 334 भूखण्डों के लिए पंजीकरण खोला गया था। सोमवार को अंतिम दिन रात 8 बजे तक 12,776 लोगों ने आवेदन करते हुए पंजीकरण कराया है। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि लॉटरी के माध्यम से भूखण्डों का आवंटन किया जाएगा। पंजीकृत आवेदकों का परीक्षण कराने के बाद लॉटरी की तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी। एक भूखण्ड पर करीब 38 दावेदार हैं। 

12776 लोगों ने कराया पंजीकरण

एलडीए सचिव विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि अनंत नगर आवासीय योजना में भूखंडों के लिए 4 अप्रैल से 3 मई के मध्य आनलाइन  पंजीकरण खोला गया था। इसके बाद दो दिन बढ़ाते हुए 5 मई तक कर दिया गया। सोमवार को रात 8 बजे तक 12 हजार 776 लोगों ने पंजीकरण धनराशि जमा कराकर रजिस्ट्रेशन करा लिया। उन्होंने बताया कि सोमवार रात 11:59 बजे तक रजिस्ट्रेशन पोर्टल खुला रहा। इसके बाद से पोर्टल बंद हो जाएगा।

डेढ़ लाख लोगों को मिलेगा आशियाना

अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि अनंत नगर योजना में 785 एकड़ के विशाल क्षेत्रफल में टाउनशिप विकसित की जा रही है। जिसमें लगभग डेढ़ लाख लोगों के आशियाने का सपना साकार होगा। इसमें लगभग 2100 आवासीय भूखण्ड व 120 व्यावसायिक भूखण्ड सृजित किये जाएंगे। जिससे लोगों को बेहतर आवासीय सुविधा के साथ व्यावसायिक सेवाओं का लाभ योजना में ही मिलेगा। इसके अलावा ग्रुप हाउसिंग के 60 भूखंडों में 10 हजार से अधिक फ्लैट्स निर्मित किये जाएंगे। ईडब्ल्यूएस व एलआईजी श्रेणी के 5 हजार भवनों में 25 हजार से अधिक लोगों को आवासीय सुविधा प्राप्त हो सकेगी। योजना में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत भी भवनों का निर्माण किया जाएगा।

100 एकड़ क्षेत्रफल में विकसित की जाएगी एडुटेक सिटी 

योजना का विकास अंतरराष्ट्रीय मानकों के अंतर्गत ग्रिड पैटर्न पर किया जा रहा है। जिसमें चौड़ी सड़कों के साथ निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए भूमिगत केबल बिछायी जाएंगी। योजना में लगभग 100 एकड़ क्षेत्रफल में एडुटेक सिटी विकसित की जाएगी। जहां लगभग 10 हजार छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं फैकल्टी के सदस्यों के लिए हॉस्टल व आवासीय भवन बनाए जाएंगे। योजना में लगभग 130 एकड़ भूमि में पार्कों व ग्रीन स्पेस का विकास किया जाएगा, जोकि योजना को पर्यावरण के अनुकूल एक हरा-भरा क्षेत्र बनाएगा।

Advertisment
Advertisment