Advertisment

LDA : नजूल के 163 साल पुराने नक्शों को केमिकल ट्रीटमेंट से किया जा रहा संरक्षित

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने शनिवार को नयी बिल्डिंग के विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुराने नक्शों के संरक्षण और फाइलों की स्कैनिंग डिजिटाइजेशन में तेजी लाने के निर्देश दिये।

author-image
Deepak Yadav
LDA

1862 के नक्शों का हो रहा केमिकल संरक्षण Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के रिकॉर्ड रूम में रखे नजूल भूमि के 1862 के नक्शे धूल, नमी और दीमक लगने से से खराब हो रहे थे। अब उन्हें केमिकल ट्रीटमेंट से संरक्षित किया जा रहा है। यह काम प्राधिकरण भवन की नयी बिल्डिंग के 11वें तल पर स्थित रूद्राक्ष सभागार में किया जा रहा है। कार्यदायी संस्था इन्टैक कंजर्वेशन इंस्टीट्यूट की विशेषज्ञ टीम इन नकशों की फोटोग्राफी कराते हुए केमिकल ट्रीटमेंट से इनके संरक्षण का काम कर रही है। 

203 नक्शों में से 102 संरक्षित

संस्था के प्रतिनिधि के मुताबिक, पहले चरण में नजूल भूमि के कुल 203 नक्शे कंजर्वेशन काम के लिए उपलब्ध कराये गये हैं। इनमें से 102 मानचित्रों को ट्रीटमेंट के माध्यम से सफलतापूर्वक संरक्षित कर लिया गया है। बाकी नक्शों पर काम चल रहा है। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने शनिवार को नयी बिल्डिंग के विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुराने नक्शों के संरक्षण और फाइलों की स्कैनिंग डिजिटाइजेशन में तेजी लाने के निर्देश दिये।

WhatsApp Image 2025-04-26 at 8.16.34 PM

तीसरे तल पर बैठेगी मानचित्र-नियोजन अनुभाग की टीम  

उपाध्यक्ष ने नयी बिल्डिंग के प्रत्येक तल का निरीक्षण करके अधिकारियों, अभियंताओं एवं कर्मचारियों के कार्यालय देखे। इसमें पाया गया कि एक अनुभाग के कर्मचारी अलग-अलग जगह बैठ रहे हैं। जिससे विभागीय काम में दिक्कत हो रही है। साथ ही पर्याप्त जगह और अधिक संख्या में कार्यालय कक्ष होने के बावजूद सही प्लानिंग न होने से अधिकारियों व कर्मचारियों के बैठने की सही व्यवस्था नहीं हो पा रही है। इस पर उपाध्यक्ष ने निर्देश दिये कि अब से नयी बिल्डिंग के तीसरे तल पर केवल मानचित्र व नियोजन अनुभाग की पूरी टीम बैठेगी। 

अभियंत्रण टीम चौथे और पांचवे तल पर होगी शिफ्ट 

Advertisment

इसके अलावा अभियंत्रण की टीम चौथे और पांचवे तल पर शिफ्ट होगी। इसी तरह उपाध्यक्ष ने अन्य अनुभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों के बैठने के लिए तल व कक्ष निर्धारित किये। उन्होंने निर्देश दिये कि शिफ्टिंग के लिए सभी आवश्यक कदम उठाते हुए जल्द से जल्द यह व्यवस्था लागू करायी जाए। इस मौके पर सचिव विवेक श्रीवास्तव, अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा एवं सी0पी0 त्रिपाठी, संयुक्त सचिव सुशील प्रताप सिंह, मुख्य नगर नियोजक के0के0 गौतम व प्रभारी मुख्य अभियंता नवनीत शर्मा समेत अन्य अधिकारी व अभियंता उपस्थित रहे।  

WhatsApp Image 2025-04-26 at 8.15.57 PM

‘सिंगल टेबल क्लीयरेंस डे’ पर 73 फाइलें निस्तारित 

लखनऊ विकास प्राधिकरण के पारिजात सभागार में शनिवार को ‘सिंगल टेबल क्लीयरेंस डे’ का आयोजन किया गया। जिसमें समस्त अनुभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति में एक ही पटल पर लंबित फाइलों का निस्तारण किया गया। इस दौरान एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने खुद लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए फाइलों पर तुरंत निर्णय लिया और कार्रवाई सम्पादित करवायी। सचिव विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चली इस कार्रवाई में रजिस्ट्री, नामांतरण, रिफंड, फ्री-होल्ड, अभियंत्रण आदि से सम्बंधित कुल 73 फाइलों का निस्तारण किया गया।

Advertisment
Advertisment