Advertisment

अवैध कब्जों पर चलाया LDA का Bulldozer, IT City योजना की 100 एकड़ भूमि कराई मिक्त

आईटी सिटी योजना के लिए आरक्षित जमीन पर भूमाफियाओं द्वारा अवैध रूप से कॉलोनी बसाने का मामला सामने आया है। प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए सख्त कार्रवाई की और भारी पुलिस बल की मौजूदगी में अवैध निर्माणों को आज ध्वस्त कर दिया।

author-image
Abhishek Mishra
LDA Bulldozer ran illegal encroachments 100 acres

एलडीए की आईटी सिटी पर अवैध कब्जा प्रशासन ने चलाया बुलडोजर

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की आईटी सिटी योजना के लिए आरक्षित जमीन पर भूमाफियाओं द्वारा अवैध रूप से कॉलोनी बसाने का मामला सामने आया है। प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए सख्त कार्रवाई की और भारी पुलिस बल की मौजूदगी में अवैध निर्माणों को आज ध्वस्त कर दिया। इस दौरान करीब 100 एकड़ भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।

अवैध कॉलोनियों पर हुई कार्रवाई

एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि प्राधिकरण जल्द ही आईटी सिटी योजना को लॉन्च करने जा रहा है। निरीक्षण के दौरान पता चला कि कुछ लोगों ने इस योजना की जमीन पर अवैध रूप से कॉलोनी विकसित कर ली थी। इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए नोटिस जारी किया गया और फिर अभियान चलाकर अवैध निर्माण गिरा दिए गए।

Advertisment

भारी पुलिस बल के साथ हुई कार्रवाई

जोनल अधिकारी शशि भूषण पाठक ने बताया कि परेहटा गांव में अतिक्रमण के खिलाफ यह कार्रवाई की गई। जोनल अधिकारी रवि नंद सिंह ने कहा कि आईटी सिटी की सभी जमीनों को अवैध कब्जों से मुक्त कराने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि भविष्य में भी इस तरह की अवैध कॉलोनियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

विकसित होगी आईटी सिटी

Advertisment

एलडीए सुल्तानपुर रोड और किसान पथ के बीच स्थित बक्कास, सोनई कंजेहरा, सिकंदरपुर अमोलिया, सिद्धपुरा, परेहटा, पहाड़नगर टिकरिया, रकीबाबाद, मोहारी खुर्द, खुजौली और भटवारा समेत करीब 1710 एकड़ भूमि पर आईटी सिटी का विकास कर रहा है। इस योजना में आवासीय भूखंड, ग्रुप हाउसिंग, कमर्शियल क्षेत्र, औद्योगिक जोन, सार्वजनिक सुविधाएं, ट्रांसपोर्टेशन, ग्रीन एरिया और जल निकाय विकसित किए जाएंगे। एलडीए ने साफ किया है कि इस योजना के तहत किसी भी तरह के अवैध कब्जे को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भविष्य में भी कार्रवाई जारी रहेगी।

Advertisment
Advertisment