/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/01/PNNU0JVBmKJOBvqBh2WI.jpg)
गोसाईंगंज—काकोरी में तीन अवैध प्लाटिंग ध्वस्त Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर शहर में अवैध निर्माण व प्लाटिंग के खिलाफ लगातार चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रवर्तन टीम ने गोसाईंगंज और काकोरी क्षेत्र में कार्रवाई की। इस दौरान लगभग 50 बीघा क्षेत्रफल में की जा रही तीन अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया।
20 बीघा में अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर
प्रवर्तन जोन-1 के जोनल अधिकारी विपिन कुमार शिवहरे ने बताया कि गोसाईंगंज में सुल्तानपुर रोड स्थित मलौली गांव में लगभग 20 बीघा में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग करते हुए अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। इसी तरह गोसाईंगंज के मौजा-सराय करोरा में लगभग 15 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य कराया जा रहा था। प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना की जा रही इन दोनों अवैध प्लाटिंग ध्वस्त कर दिया गया। इस जगह पर बनाई गई सड़क सड़क, नाली, बाउन्ड्रीवॉल को तोड़ दिया गया।
भरोसा गांव में हुई कार्रवाई
प्रवर्तन जोन-3 के जोनल अधिकारी रवि नंदन सिंह ने बताया कि काकोरी में मोहान रोड पर सरोसा भरोसा गांव में लगभग 20 बीघा क्षेत्रफल में प्लाटिंग करते हुए अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। प्राधिकरण से इसका नक्शा पास नहीं था। न्यायालय के आदेश के अनुपालन में प्रवर्तन टीम ने प्राधिकरण पुलिस बल के सहयोग से अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया।