/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/30/uLKhPyAtEaIGmXw2PAvL.jpg)
LDA की बड़ी कार्रवाई Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA ) ने अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए डालीगंज, चिनहट, गोमती नगर और पारा क्षेत्र में 20 बीघा चल रही अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया। वहीं, अवैध रो-हाउस भवनों और व्यावसायिक निर्माण सील कर दिए। प्रवर्तन जोन-3 के जोनल अधिकारी रवि नंदन सिंह ने बताया कि हंसखेड़ा में 19 मंजिला ईडब्ल्यूएस भवनों के पीछे लगभग 20 बीघा में प्लाटिंग करते हुए अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी। प्राधिकरण से नक्शा पास नहीं कराने पर न्यायालय के इसे ध्वस्ती करने का आदेश दिया था। इसके अनुपालन में अवैध प्लाटिंग के ध्वस्ती कर दिया गया। इस जगह पर डवलपर की बनाई गई सड़क, नाली, बाउन्ड्रीवॉल को तोड़ दिया गया।
विभूतिखण्ड में अवैध निर्माण पर कार्रवाई
प्रवर्तन जोन-1 के जोनल अधिकारी विपिन कुमार शिवहरे ने बताया कि विभूतिखण्ड में भूखण्ड संख्या-बी-78ए पर लगभग 135 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में अवैध रूप से भवन का निर्माण कराया जा रहा था। इसी तर भूखंड संख्या-बी-98, 99 पर लगभग 450 वर्गमीटर क्षेत्रफल में व्यावसायिक निर्माण करवाया जा रहा था। वहीं, चिनहट के लौलाई में स्टार भट्टा की भूमि पर लगभग 20 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में रो-हाउस भवनों का निर्माण करवाया जा रहा था। अवैध रूप से किये जा रहे इन सभी निर्माण को सील कर कर दिया गया।
कदम रसूल वार्ड में रो-हाउस निर्माण पर रोक
प्रवर्तन जोन-4 की जोनल अधिकारी वन्दना पाण्डेय ने बताया कि डालीगंज के कदम रसूल वार्ड में मोहन मेकिंग रोड पर लगभग 5000 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर अवैध रूप से रो-हाउस भवन का निर्माण कराया जा रहा था। प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किये जा रहे इस निर्माण को न्यायालय सीलिंग के आदेश दिये थे। प्रवर्तन टीम ने निर्माणाधीन भवन को सील कर दिया।