/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/26/OYxdlV9vrTFePmeSLj7W.jpg)
50 बीघा में पांच अवैध प्लाटिंग ध्वस्त Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गोसाईंगंज, काकोरी और बीकेटी क्षेत्र में 50 बीघा में चल रही पांच प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया। प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी प्रभाकर सिंह ने बताया कि गोसाईंगंज के सोनई कजेहरा के विरूखम्भा गांव में किसान पथ के किनारे लगभग 20 बीघा, माइनर के किनारे दो जगहों पर दो और बीघा 10 बीघा प्लाटिंग का हुए अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। प्राधिकरण से नक्शा पास कराए बिना की जा रही इन तीनों अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया गया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/26/OC53BFrLqe3xKYLbDHf0.jpg)
अवैध संगम सिटी पर चला बुलडोजर
प्रवर्तन जोन-3 के जोनल अधिकारी रवि नंदन सिंह ने बताया कि कैलाश सिंह, मोहम्मद शोएब खान व अन्य द्वारा काकोरी में हरदोईया रोड पर पलहेन्द्रा गांव में लगभग आठ बीघा क्षेत्रफल में प्लाटिंग करते हुए संगम सिटी नाम से अवैध कालोनी बनाई जा रही थी। न्यायालय ने इसे ध्वस्त करने का आदेश दिया था। इसके अनुपालन में प्रवर्तन टीम ने इस जगह पर किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/26/aO46BMT2ulXAyoLC5Sob.jpg)
अवैध साईं विहार का ध्वस्तीकरण
प्रवर्तन जोन-4 की जोनल अधिकारी वन्दना पाण्डेय ने बताया कि यूनिवर्सल ग्रुप के राम सिंह, बलजीत सिंह व एसके त्रिपाठी द्वारा बीकेटी में तहसील रोड पर साढ़ामऊ गांव में लगभग 18 बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग करते हुए साईं विहार गोकुलधाम नाम से अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना की जा रही इस अवैध प्लाटिंग स्थल पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करायी गयी। इस जगह पर बनाई गई सड़क, नाली, बाउन्ड्रीवॉल को तोड़ दिया गया।