Advertisment

LDA : डेढ़ लाख लोगों के घर का सपना होगा साकार, मंगलवार को होगी अनंत नगर योजना के भूखंडों की लॉटरी

इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में मंगलवार को अनंत नगर योजना के भूखंडों की लॉटरी होगी। पहले चारण में आदर्श खण्ड के 334 भूखण्डों का पंजीकरण खोला गया था।

author-image
Deepak Yadav
एडिट
अनंत नगर आवासीय योजना

मंगलवार को होगी अनंत नगर योजना के भूखंडों की पहली लॉटरी Photograph: (Social Media)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की अनंत नगर (मोहान रोड) आवासीय योजना के भूखंडों की पहली लॉटरी 10 जून से इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होगी। पहले चरण में खोले गये आदर्श खंड के 334 भूखंडों के लिए कुल 13,031 लोगों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया है। एलडीए द्वारा पारदर्शी प्रक्रिया के तहत आवेदकों की मौजूदगी लॉटरी करायी जाएगी, जिसका यू-ट्यूब चैनल पर लाइव प्रसारण होगा। 

Advertisment

785 एकड़ में​ विकसित हो रही टाउनशिप

लडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि अनंत नगर योजना के अंतर्गत 785 एकड़ में टाउनशिप बनाई की जा रही है। इसमें लगभग डेढ़ लाख लोगों के आशियाने का सपना साकार होगा। इसमें लगभग 2,100 आवासीय और 120 व्यावसायिक भूखंड सृजित किये जाएंगे। जिससे लोगों को बेहतर आवासीय सुविधा के साथ व्यावसायिक सेवाओं का लाभ योजना में ही मिलेगा। इसके अलावा ग्रुप हाउसिंग के 60 भूखंडों में 10 हजार से अधिक फ्लैट्स बनाए जाएंगे। ईडब्ल्यूएस व एलआईजी श्रेणी के 5 हजार भवनों में 25 हजार से अधिक लोगों को आवासीय सुविधा प्राप्त हो सकेगी। योजना में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत भी भवनों का निर्माण किया जाएगा। 

100 एकड़ में बनाई जाएगी एडुटेक सिटी 

Advertisment

योजना का विकास अंतरराष्ट्रीय मानकों के अंतर्गत ग्रिड पैटर्न पर किया जा रहा है। जिसमें चौड़ी सड़कों के साथ निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए भूमिगत केबल बिछायी जाएंगी। योजना में लगभग 100 एकड़ क्षेत्रफल में एडुटेक सिटी विकसित की जाएगी। वहीं, लगभग 130 एकड़ भूमि में पार्कों व ग्रीन स्पेस का विकास किया जाएगा, जोकि योजना को पर्यावरण के अनुकूल एक हरा-भरा क्षेत्र बनाएगा।

इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में करायी जाएगी लॉटरी 

सचिव विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि अनंत नगर योजना में प्रथम चरण में 334 भूखण्डों के लिए 04 अप्रैल से 05 मई के मध्य ऑनलाइन पंजीकरण खोला गया था। जिसमें 13,031 लोगों ने पंजीकरण धनराशि जमा कराकर रजिस्ट्रेशन कराया है। अब इन आवेदकों के मध्य 10 जून, 2025 सेे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के मर्करी हॉल में भूखण्डों की लॉटरी करायी जाएगी। जिसके लिए आवेदकों को सूचना भेजी जा चुकी है। 

Advertisment

चार दिन चलेगी लॉटरी की प्रक्रिया 

अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि 112.5 वर्गमीटर के 121, 162 वर्गमीटर के 39, 200 वर्गमीटर के 50, 288 वर्गमीटर के 105 एवं 450 वर्गमीटर के 19 भूखंडों का आवंटन लॉटरी के माध्यम से किया जाना है, जिसके चलते लॉटरी का आयोजन चार दिन तक चलेगा। उन्होंने बताया कि 10 जून को पहले दिन 112.5 वर्गमीटर के भूखंडों की लॉटरी सामान्य श्रेणी के आवेदकों के मध्य होगी। दूसरे दिन 11 जून को 112.5 वर्गमीटर के भूखण्डों की लॉटरी आरक्षित वर्ग में होगी। वहीं, 12 जून को 162 वर्गमीटर व 13 जून को 200, 288 एवं 450 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखंडों की लॉटरी की जाएगी।

Advertisment
Advertisment