/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/03/3aquSdF9y8fUCweVBbXk.jpg)
मोहनलालगंज, बीकेटी व काकोरी में भूमि बैंक तैयार करेगा LDA Photograph: (YBN)
लखनऊ वाईबीएन संवाददाता। राजधानी लखनऊ में घर का सपना साकार करने की दिशा में लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के तहत एलडीए तीन अलग-अलग क्षेत्रों मोहनलालगंज, बख्शी का तालाब बीकेटी और काकोरी में भूमि बैंक तैयार करेगा। इसके लिए 3701 हेक्टेयर भूमि चिन्हित की गई है। एलडीए इस भूमि का अर्जन करेगा। यानी नियमानुसार अधिग्रहण की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। मुआवजे की राशि वर्तमान सर्किल दर के आधार पर तय की जाएगी। इसके लिए एलडीए ने जिलाधिकारी को पत्र लिखा है।
प्रबंध नगर योजना विवादों में फंसी
एलडीए ने बीते दिनों में मोहन रोड योजना की शुरुआत की है। इससे पहले वह बसंतकुंज योजना को लांच कर चुका है। हालांकि, प्रबंध नगर योजना विवादों के कारण अटकी हुई है। इस बीच सुलतानपुर रोड पर वेलनेस सिटी और आईटी सिटी योजनाओं को लेकर एलडीए ने लैंड पूलिंग के जरिए अनुबंध प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।
3701 हेक्टेयर भूमि चिन्हित
इसके अतिरिक्त एलडीए मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना तहत लगभग 3701 हेक्टेयर भूमि की व्यवस्था करेगा। इसमें बख्शी का तालाब और सदर तहसील के अंतर्गत आने वाले 14 गांवों की 927 हेक्टेयर, मोहनलालगंज तहसील के पांच गांवों की 504 हेक्टेयर तथा सरोजनीनगर और सदर तहसील की 2270 हेक्टेयर भूमि शामिल है।
मुआवजा राशि तय होते ही शुरू होगा भूमि अर्जन
इस भूमि पर आवासीय भूखंड, ग्रुप हाउसिंग और विभिन्न श्रेणियों के भूखंड विकसित किए जायेंगे। हाल ही में संयुक्त सचिव सुशील प्रताप सिंह और भूमि अर्जन से जुड़े अधिकारियों ने इस प्रस्तावित भूमि के अर्जन को लेकर मंथन किया है। जिलाधिकारी से सर्किल रेट के अनुसार मुआवजा राशि तय होते ही एलडीए चिन्हित भूमि के अर्जन की प्रक्रिया शुरू कर देगा।
इन क्षेत्रों में भूमि का अर्जन करेगा एलडीए
तहसील बख्शी का तालाब
गांव का नाम भूमि हेक्टेयर में
भौली 85.68
लक्ष्मीपुर 42.73
पूरब गांव 93.04
पूर्वा 74.47
सैरपुर 110.40
सैदापुर 33.09
फरुखाबाद 50.78
कौडरी भौली 23.07
कमलापुर 7.58
कमलाबाद 4.12
पल्हरी 80.42
बौरू मऊ 187.88
धतिंगरा 158.34
तहसील सरोजनीनगर
गांव का नाम भूमि हेक्टेयर में
मदारपुर 78.25
इब्राहिमगंज 27.29
नकटौरा 62.79
रेवरी 170.75
गहलवारा 157.88
तेज कृष्ण खेड़ा 339.95
आदमपुर इंदवारा 5.81
सकरा 569.52
दोना 594.39
तहसील सदर
गांव का नाम भूमि हेक्टेयर में
भलिया 1.46
गोपरामऊ 62.80
जलियामक 251.64
बहरू 10.56
तहसील मोहनलालगंज
गांव का नाम भूमि हेक्टेयर में
जमालपुर कुर्मियान 243.69
शिवलर 243.39
बेली 12.46
बलिया खेड़ा 3.61
मंगहुवा 1.22