/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/05/nJRT4R13M2yjGhygaoYx.jpg)
विश्राम नगर योजना Photograph: (YBN)
- देवपुर पारा के कबीर नगर में बने हैं ईडब्ल्यूएस, एलआईजी व एमएमआईजी भवन
लखनऊ वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ में अपने आशियाने का सपना देख रहे लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) अपनी विश्राम नगर योजना में 2502 आवासीय भवनों का पंजीकरण अगले माह से खोलने जा रहा है। इसके अंतर्गत देवपुर पारा के कबीर नगर में निर्मित किये जा रहे ईडब्ल्यूएस, एलआईजी व एमएमआईजी भवन लोगों के लिए उपलब्ध होंगे। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने सोमवार को अधिकारियों के साथ बैठक करके योजना को लांच करने के सम्बंध में जरूरी दिशा-निर्देश दिये।
बहुमंजिला आवासीय भवन बनाए जाएंगे
एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि देवपुर पारा के कबीर नगर में प्राधिकरण द्वारा पूर्व में 608 एसएमआईजी व 912 एमआईजी भवन निर्मित किये गये हैं, जिनमें बड़ी संख्या में लोग रह रहे हैं। इस योजना को विश्राम नगर का नाम दिया गया है। अब इस योजना में 1832 ईडब्ल्यूएस, 214 एलआईजी व 456 एमएमआईजी श्रेणी के नवीन बहुमंजिला आवासीय भवन निर्मित किये जा रहे हैं, जिनका कार्य अंतिम चरण में है।
कम आय वर्ग वाले लोगों के बजट में होंगे भवन
लगभग 32 वर्गमीटर से 55 वर्ग मीटर क्षेत्रफल के यह भवन कम आय वर्ग वाले लोगों के बजट में होंगे। यहां बच्चों के लिए पार्क व व्यस्कों के लिए ओपन जिम आदि की सभी सुविधाएं होंगी। भवनों के निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा गया, जिससे यहां रहने वाले लोगों को किसी भी तरह की कोई असुविधा नहीं होगी। उपाध्यक्ष ने बताया कि योजना को आम लोगों के लिए जल्द से जल्द खोलने के उद्देश्य से सोमवार को सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक की गयी। इसमें जून, 2025 से भवनों का पंजीकरण खोलने के निर्देश दिये गये हैं, जिसके लिए इस माह के अंत तक सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी।
श्रेणी क्षेत्रफल संख्या
ईडब्ल्यूएस भवन 30 से 32 वर्गमीटर 1832
एलआईजी भवन 45 वर्गमीटर 214
एमएमआईजी भवन 55 वर्गमीटर 456
33 लाख में एसएमआईजी व 31 लाख में एमआईजी भवन
अभियंत्रण जोन-3 के अधिशासी अभियंता संजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि योजना में एसएमआईजी व एमआईजी के कुल 1520 भवन निर्मित हैं, जोकि पहले आओ-पहले पाओ योजना के अंतर्गत आवंटित किये जा रहे हैं। इच्छुक लोग एलडीए की वेबसाइट के माध्यम से इन भवनों को आॅनलाइन बुक करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि एसएमआईजी भवन का क्षेत्रफल लगभग 1032 वर्गफिट है, जिसकी कीमत लगभग 33 लाख रुपये है। वहीं, लगभग 977 वर्गफिट क्षेत्रफल का एमआईजी भवन लगभग 31 लाख रुपये का है।
तीसरी बार बदला योजना का नाम
देवपुर पारा योजना का एक बार फिर नाम बदलना पड़ा है। इससे पहले दो बार पूरी तरह फ्लाप रही इस योजना को रिलांच किया जाएगा। अब तीसरी बार विश्राम नगर नाम से खाली फ्लैटों को बेचने के लिए पंजीकरण खोले जाएंगे। लखनऊ विकास प्राधिकरण के पूर्व अफसरों व इंजीनियरों ने देवपुर पारा में बिना डिमांड सर्वे समाजवादी लोहिया इन्क्लेव नाम से मल्टीस्टोरी अवासीय योजना तैयार कर दी। यहां आश्रयहीन योजना के स्थान पर 19 मंजिला इमारत का खाका खींचा गया। करीब नौ साल काम ही पूरा नहीं हुआ।
यूपी रेरा ने रद्द कर दिया था पंजीयन
पंजीयन 30 सितंबर 2019 को रद्द कर दिया गया। अर्थदण्ड के साथ 30 सितंबर 2020 तक समयवृद्धि की गयी। इसके बाद भी काम पूरा न होने पर रेरा ने पंजीयन की वैधता को ही समाप्त कर दिया। इसके बाद एलडीए बोर्ड ने योजना को निरस्त कर नए नाम से पंजीकरण खोलने की अनुमति प्रदान की।
2015 में खुले थे पंजीकरण
समाजवादी लोहिया एन्क्लेव योजना के अंतर्गत फरवरी 2015 में पंजीकरण खोले गए थे। उस समय आवंटियों को करीब 30 महीने बाद कब्जा देने की बात कही थी। सिन्टेक्स व एलएंडटी की लापरवाही की वजह से गरीबों को समय पर कब्जा नहीं मिल सका।