/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/12/3D8RL1iSIwUEonA47FZB.jpeg)
Lucknow Development Authority Photograph: (Social Media)
लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) अब ट्रांसपोर्ट नगर में फ्री होल्ड की सुविधा शुरू करने जा रहा है। इसके साथ ही जिन आवंटियों ने आवंटन रिकॉर्ड एलडीए में जमा नहीं किए है।उनके प्लॉट की रजिस्ट्री रद्द कर दी जाएगी और उन्हें नीलामी के लिए रखा जाएगा। यह प्रस्ताव होली के बाद होने वाली एलडीए की बोर्ड बैठक में रखा जाएगा।
दस्तावेज जमा न करने पर होगी नीलामी
ट्रांसपोर्ट नगर के कुल 292 आवंटियों में से 180 ने अपने आवंटन रिकॉर्ड एलडीए में जमा कर दिए हैं। लेकिन 112 आवंटियों का रिकॉर्ड अभी तक जमा नहीं हुआ है। इन 112 आवंटियों के प्लॉट की स्थिति को लेकर एलडीए अब कड़ा कदम उठाने जा रहा है। अगर इन आवंटियों द्वारा समय पर दस्तावेज जमा नहीं किए जाते, तो उनके प्लॉट की नीलामी की जाएगी।
आवंटन की होगी जांच
एलडीए के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने इस मामले की जांच के लिए एक विशेष कमेटी गठित की है, जिसकी अध्यक्षता एलडीए सचिव विवेक श्रीवास्तव करेंगे। कमेटी ने अब तक 180 भूखंडों के दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी है। इन दस्तावेजों की सत्यापन रजिस्ट्री विभाग से भी करवाई जाएगी। एलडीए अपने रिकॉर्ड से इन दस्तावेजों का मिलान भी करेगा। अगर जांच के दौरान किसी आवंटित दावेदार का दस्तावेज फर्जी पाया जाता है, तो उसका आवंटन रद्द कर दिया जाएगा और उसके प्लॉट को नीलामी में डाल दिया जाएगा। वहीं, अगर कोई कब्जेदार मौजूदा दरों पर राशि जमा करता है, तो उसके नाम पर आवंटन कर रजिस्ट्री प्रक्रिया पूरी कर दी जाएगी।