Advertisment

Holi : लखनऊ के बाजारों में रौनक, रंगीन पटाखे-गुलाल के सिलेंडर और हर्बल रंगों की बढ़ी मांग

होली को लेकर राजधानी के बाजारों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। रंग, गुलाल और पिचकारियों से सजी दुकानों पर खरीदारों की भीड़ उमड़ने लगी है। इस बार पारंपरिक गुलाल के साथ हर्बल गुलाल और केसरिया रंग की मांग सबसे ज्यादा है।

author-image
Abhishek Mishra
Lucknow markets full enthusiasm during Holi

बाजारों मेंरंगीन पटाखे—गुलाल के सिलेंडर और हर्बल रंगों की बढ़ी मांग Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

रंगों के महापर्व होली को लेकर राजधानी के बाजारों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। रंग, गुलाल और पिचकारियों से सजी दुकानों पर खरीदारों की भीड़ उमड़ने लगी है। इस बार पारंपरिक गुलाल के साथ हर्बल गुलाल और केसरिया रंग की मांग सबसे ज्यादा है। बाजार में इलेक्ट्रॉनिक पिचकारियों से लेकर खास डिजाइन वाली पिचकारियां आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं।

हर्बल गुलाल और केसरिया रंग की ज्यादा डिमांड

रंग व्यापारी वैभव पटवा बताते हैं कि हरा, गुलाबी, लाल, पीला और नीला जैसे पारंपरिक रंगों के अलावा इस बार केसरिया रंग की डिमांड सबसे ज्यादा है। खासकर राजनीतिक और सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग इस रंग को ज्यादा खरीद रहे हैं। इसके अलावा, हर्बल गुलाल की भी अच्छी मांग बनी हुई है, जो त्वचा के लिए सुरक्षित होने के कारण थोड़ी महंगी होने के बावजूद खरीदारों को आकर्षित कर रही है।

Advertisment

पिचकारियों में नया ट्रेंड

इस बार बाजार में 500 से अधिक तरह की पिचकारियां उपलब्ध हैं। व्यापारी दीपू के अनुसार पहली बार इलेक्ट्रॉनिक पिचकारी आई है, जो चार्ज होने के बाद तीन घंटे तक चलेगी। इसके अलावा शिव के त्रिशूल के आकार की पिचकारी, गणेश के फरसे जैसी पिचकारी और सेना की बंदूक जैसी पिचकारियां भी लोगों को खूब लुभा रही है।

रंगीन पटाखों ने बढ़ाई होली की चमक

Advertisment

इस बार होली में दीवाली का एहसास कराने के लिए रंगीन पटाखे भी बाजार में उपलब्ध हैं। व्यापारी शेखर गुप्ता के मुताबिक, ऐसे पटाखे आए हैं, जो जलने के बाद आसमान में गुलाल की छटा बिखेरते हैं। बाजार में 10 और 16 शॉट्स वाले रंगीन पटाखे खासे लोकप्रिय हैं, वहीं गुलाल के सिलेंडर भी खूब बिक रहे है।

रंगीन बाल और मुखौटों की धूम

होली के बाजारों में रंगीन बाल, टोपियां और अनोखे मुखौटे भी लोगों को खूब भा रहे हैं। मलिंगा स्टाइल से लेकर शेर और बिल्ली के डिजाइन वाले मुखौटे बच्चों के बीच खासे लोकप्रिय हैं। व्यापारी बताते हैं कि बच्चों के बीच डोरेमोन के मुखौटों की सबसे ज्यादा डिमांड है। इनकी कीमत 15 रुपये से 100 रुपये तक है, जबकि रंगीन टोपियां 10 रुपये से 150 रुपये तक बिक रही हैं। लखनऊ के अमीनाबाद, आलमबाग, गोमती नगर और यहियागंज जैसे प्रमुख बाजारों में होली की तैयारियां जोरों पर हैं। रंगों के इस त्योहार को खास बनाने के लिए लोग जमकर खरीदारी कर रहे है।

Advertisment
Advertisment