Advertisment

लखनऊ महापौर सुषमा खर्कवाल ने छठ पूजा से पहले घाटों पर लगाई झाड़ू, नगर निगम को दिए निर्देश

लखनऊ महापौर ने छठ पर्व की तैयारियों की कमान खुद अपने हाथ में ले ली है। मंगलवार को घाट पर झाड़ू लेकर सुषमा खर्कवाल खुद सफाई करने लगी। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि इस त्यौहार पर शहर को गंदा नहीं होने दें।

author-image
Mohd. Arslan
Mahapor Lucknow

घाट पर झाड़ू लगाती महापौर सुषमा खर्कवाल। वाईबीएन

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

आगामी छठ पूजा को लेकर राजधानी लखनऊ में तैयारियां तेज़ हो गई हैं। इसी क्रम में मंगलवार को महापौर  सुषमा खर्कवाल ने लक्ष्मण मेला मैदान का निरीक्षण किया। उन्होंने छठ घाट पर सफाई, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंध और श्रद्धालुओं की सुविधाओं का बारीकी से जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान महापौर ने स्वयं झाड़ू लगाकर सफाई अभियान की शुरुआत की और नगर निगम कर्मियों के साथ सफाई कार्य में सहभागिता की।

छठ आस्था के साथ स्वच्छता का प्रतीक

उन्होंने कहा कि छठ पूजा केवल आस्था का पर्व नहीं, बल्कि स्वच्छता और सामूहिक सहयोग की भावना का प्रतीक भी है। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित नागरिकों से अपील की कि वे स्वच्छता में सक्रिय योगदान दें ताकि पर्व के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।इस मौके पर अखिल भारतीय भोजपुरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभुनाथ राय, नगर निगम के सफाई मित्र और भोजपुरी समाज के पदाधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। सभी ने मिलकर मैदान में चल रहे सफाई कार्यों में सहयोग दिया और छठ पूजा की तैयारियों को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।

अधिकारियों को दिए गए यह निर्देश

महापौर सुषमा खर्कवाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पूजा स्थल पर साफ-सफाई, पेयजल की व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने कहा कि नगर निगम पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रहा है ताकि श्रद्धालु स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण में पूजा-अर्चना कर सकें। कार्यक्रम स्थल पर स्वच्छता और श्रद्धा का सुंदर संगम देखने को मिला, जब जनप्रतिनिधि, अधिकारी और नागरिक एक साथ स्वच्छ लखनऊ की भावना के साथ कार्य करते दिखाई दिए।

Advertisment
Advertisment