लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर शनिवार को लखनऊ मेट्रो जरूरतमंद महिलाओं को मुफ्त सफर कराने की योजना बनाई है। एनजीओ की मदद से ये महिलाएं मुंशी पुलिया से सीसीएस एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन तक यात्रा कर सकेंगी। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (UPMRC) के एमडी सुशील कुमार ने बताया कि मेट्रो में 22% महिला कर्मचारी कार्यरत हैं। खास बात यह है कि हर चौथी ट्रेन ऑपरेटर और स्टेशन कंट्रोलर महिला है।
महिला ट्रेन ऑपरेटरों की बड़ी भागीदारी
यूपीएमआरसी के एमडी सुशील कुमार ने बताया कि 28 दिसंबर 2021 को कानपुर मेट्रो के उद्घाटन के मौके पर ट्रेन ऑपरेटर ज्योति शुक्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पहली यात्रा करवाई थी। इसके अलावा, लखनऊ, कानपुर और आगरा मेट्रो में महिलाएं आर्किटेक्चर, एचआर, फाइनेंस, ऑपरेशन और सिविल विभागों में अहम भूमिका निभा रही हैं।
25% महिला ट्रेन ऑपरेटर और स्टेशन कंट्रोलर
यूपीएमआरसी में 25% महिला स्टेशन कंट्रोलर और ट्रेन ऑपरेटर (एससीटीओ) हैं, जो मेट्रो संचालन की जिम्मेदारी संभाल रही हैं। वहीं, बेहतरीन माइलेज हासिल करने वाली शीर्ष पांच ट्रेन ऑपरेटर भी महिलाएं हैं। महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर हर कोच में आपातकालीन इंटरकॉम (PEI) सिस्टम, सीसीटीवी और अन्य सुरक्षा सुविधाएं दी गई हैं। इस पहल का मकसद महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देना और उनके आत्मनिर्भरता के सफर को मजबूत करना है।