/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/27/screenshot_2025-08-27-19-15-28-09_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7-2025-08-27-19-33-58.jpg)
अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते नगर निगम के अधिकारी Photograph: (YBN)
नगर निगम लखनऊ ने शहर में लगातार बढ़ते अवैध अतिक्रमण और यातायात अवरोधों को गंभीरता से लेते हुए बुधवार को एक सघन और बहुस्तरीय अभियान चलाया। यह कार्रवाई महापौर सुषमा खर्कवाल के निर्देश और नगर आयुक्त गौरव कुमार के आदेश पर की गई। अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रमुख सड़कों, सार्वजनिक स्थलों और फुटपाथों को अतिक्रमण मुक्त कराने के साथ ही नागरिकों को सुगम और सुरक्षित यातायात उपलब्ध कराना है।
गंदगी फैलाने पर 5 हज़ार रुपए का कटा चालान
इस अभियान के तहत सबसे बड़ी और प्रभावी कार्रवाई जोन-1 क्षेत्र में हुई। बांस मंडी चौराहे से लाल कुआं पुल के नीचे, गुरु गोबिंद सिंह मार्ग होते हुए राणा प्रताप चौराहे तक अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की गई। इस दौरान नगर निगम की टीम ने स्थायी और अस्थायी अतिक्रमण दोनों को हटाया। निगम टीम ने 9 चारपहिया वाहनों को जब्त किया और 11 वाहनों पर 16,500 रुपए का चालान वसूला। साथ ही, पॉलिथिन प्रयोग पर 32,000 रुपए और गंदगी फैलाने पर 5,000 रुपए का चालान किया गया। इसके अतिरिक्त एक ट्रक भरकर सामान भी जब्त किया गया।
नरही बाजार में हटाई गई अस्थायी दुकानें
नरही बाजार के अंदर भी निगम टीम ने सघन अभियान चलाकर स्थायी और अस्थायी अतिक्रमण को हटाया। वहीं कालीदास मार्ग से 1090 चौराहा तक कई अस्थायी अतिक्रमण हटाए गए, जिससे आम नागरिकों और राहगीरों को बड़ी राहत मिली। इस कार्रवाई का नेतृत्व जोन-1 के जोनल अधिकारी ओम प्रकाश सिंह ने किया। अभियान में नगर अभियंता किशोरी लाल, सेनेटरी जोनल अधिकारी कुलदीपक सिंह, कर अधीक्षक विनय मौर्या, राजस्व निरीक्षक संजय सिंह, राजा भैय्या, राजेश, राजेन्द्र कुमार तथा प्रवर्तन विभाग (296) की टीम भी सक्रिय रूप से मौजूद रही। निगम अधिकारियों ने मौके पर ही अतिक्रमणकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि दोबारा अतिक्रमण करने पर और कठोर कार्रवाई की जाएगी।
11 अस्थायी दुकानें की गई ध्वस्त
जोन-3 क्षेत्र में भी अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया। वार्ड-महाकवि जयशंकर प्रसाद स्थित उस्मानपुर गांव में जर्जर एवं निष्प्रयोज्य शौचालय की भूमि पर किए गए स्थायी कब्जे को हटाया गया। इस कार्रवाई में कर अधीक्षक सभाजीत सिंह, अवर अभियंता अमरीश वर्मा, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक संचिता मिश्रा और 296 टीम मौके पर मौजूद रही। वहीं जोन-6 क्षेत्र में भी सक्रिय कार्रवाई की गई। वार्ड मा. लाल जी टंडन में बरावन कला मौर्या नगर, सक्सेना चौराहे के पास व कैम्पल रोड स्थित अम्बेडकर पार्क के पास निरीक्षण किया गया। इस दौरान अवैध अस्थायी अतिक्रमण हटाते हुए 10 ठेले, 2 झुग्गी-झोपड़ियां और 11 अस्थायी दुकानों को ध्वस्त किया गया। इसके अलावा 2 प्लास्टिक की कुर्सियां, 6 टायर, 1 लकड़ी की मेज, 4 तराजू और अन्य सामान जब्त किया गया।
अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी
अतिक्रमणकारियों को कड़ी चेतावनी दी गई कि पुनः अतिक्रमण करने पर कड़ी कार्रवाई होगी। साथ ही, भविष्य में अतिक्रमण न हो इसके लिए क्षेत्रीय थानाध्यक्ष को पत्र भी भेजा गया। इस कार्यवाही का नेतृत्व जोनल अधिकारी मनोज यादव ने किया। उनके साथ कर अधीक्षक विजय शंकर, कर निरीक्षक धर्मदेव और प्रवर्तन विभाग की टीम उपस्थित रही।
लगातार चलेगा शहर में अतिक्रमण विरोधी अभियान
नगर निगम लखनऊ ने साफ किया है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। निगम का लक्ष्य है कि प्रमुख मार्गों और सार्वजनिक स्थलों को स्थायी रूप से अतिक्रमण मुक्त किया जाए। महापौर सुषमा खर्कवाल और नगर आयुक्त गौरव कुमार ने कहा कि शहर की सुंदरता और यातायात की सुगमता के लिए अवैध कब्जों के खिलाफ अभियान निरंतर चलता रहेगा और इसमें किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।