Advertisment

लखनऊ में बकायादारों पर चला नगर निगम का हंटर, सील किए गए भवन

लखनऊ में गृहकर के बड़े बकायादारों के खिलाफ बुधवार को विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान नगर निगम जोन 6 में भवनों की सीलिंग की कार्रवाई की गई।

author-image
Mohd. Arslan
Screenshot_2025-08-06-20-23-05-29_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

भवन को सील करती नगर निगम की टीम Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

नगर निगम लखनऊ द्वारा कर बकायेदारों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन वसूली अभियान के तहत बुधवार को जोन-6 के अंतर्गत वार्ड कल्याण सिंह, भवानीगंज और कश्मीरी मोहल्ला में कुर्की व सीलिंग की सख्त कार्रवाई की गई। 

मौके पर जमा किया गया गृहकर

वार्ड कल्याण सिंह क्षेत्र में भवन संख्या-596/सीसी/404 के स्वामी द्वारा ₹1,07,366 का बकाया कर जमा किया गया। इसी वार्ड के भवन संख्या-596/सीसी-402 को सील करने की कार्रवाई के दौरान भवन स्वामी ने आपत्ति दर्ज कराई। मौके पर भवन का पुनर्मापन कर संशोधित कर बिल प्रदान किया गया, जिसके आधार पर भवन स्वामी ने ₹50,000 चेक के माध्यम से जमा किए तथा शेष राशि एक सप्ताह में जमा करने का आश्वासन दिया। इसी तरह, भवन संख्या-596-एसबी / एमडी/सीसी-25 पर भी स्वामी द्वारा आपत्ति दी गई और आंशिक रूप से ₹50,000 का चेक जमा किया गया। भवन संख्या-596 एसबी-एमडी/सीसी-25 पर भी आपत्ति दर्ज कराई गई।

नगर निगम की टीम ने सील किया भवन

वार्ड कश्मीरी मोहल्ला में कर न जमा करने के कारण भवन संख्या-299/86 एन, 299/103, 299/60 और 299/24 (पुराना नक्कास) को सील किया गया। नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि इन संपत्तियों पर लम्बे समय से कर बकाया था और कई बार नोटिस भेजने के बावजूद भुगतान नहीं किया गया था। वसूली अभियान के दौरान कुछ स्थानों पर स्थानीय विरोध का भी सामना करना पड़ा, फिर भी नगर निगम की टीम ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और क़ानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई को सफलतापूर्वक संपन्न कराया।

बकायादारों के खिलाफ एक्शन में यह अधिकारी रहे मौजूद

इस सघन अभियान का नेतृत्व जोनल अधिकारी मनोज यादव ने किया। उनके साथ कर अधीक्षक विजय शंकर, राजस्व निरीक्षक मोहम्मद निजामुद्दीन, नेहा यादव, ईटीएस बल और प्रवर्तन दल की सक्रिय भागीदारी रही। नगर निगम ने इस दौरान स्पष्ट किया कि कर बकायेदारों के विरुद्ध यह सख्त अभियान आगे भी जारी रहेगा और समय पर कर जमा न करने वालों पर जुर्माना, कुर्की एवं सीलिंग की कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment
Advertisment
Advertisment