/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/06/screenshot_2025-08-06-20-20-33-24_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7-2025-08-06-20-21-26.jpg)
हैदरगंज में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई Photograph: (YBN)
लखनऊ नगर निगम द्वारा शहर में अवैध अतिक्रमण और यातायात में बाधा उत्पन्न करने वाले तत्वों के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान महापौर सुषमा खर्कवाल के निर्देश और नगर आयुक्त गौरव कुमार के आदेश पर शहर के विभिन्न जोनों में एकसाथ बुधवार को संचालित किया गया।
बुलाकी अड्डा से हैदरगंज तक चला अभियान
लखनऊ नगर निगम के जोन 6 के जोनल अधिकारी मनोज यादव के नेतृत्व में बुलाकी अड्डा से हैदरगंज तक अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई की गई। इस अभियान के दौरान 30 ठेले, 5 काउंटर, 7 कैरेट, 3 लोहे की पाइप हटाई गईं और 2 काउंटर, 3 मेज व 1 कुर्सी को जब्त किया गया। यह कार्यवाही स्थानीय विरोध के बावजूद शांतिपूर्वक संपन्न हुई। मौके पर कर अधीक्षक विजय शंकर, राजस्व निरीक्षक नेहा यादव, नगर निगम प्रवर्तन दल तथा स्थानीय पुलिस की उपस्थिति रही। पुनः अतिक्रमण न हो, इसके लिए क्षेत्रीय थानाध्यक्ष को शासनादेश के तहत पत्र प्रेषित किया गया।
लेबर कॉलोनी से पीएमटी ग्राउंड तक कार्रवाई
जोन-2 अंतर्गत जोनल अधिकारी शिल्पा कुमारी के नेतृत्व में मीना बेकरी चौराहा से एसकेडी स्कूल होते हुए पीएमटी ग्राउंड तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। जोनल सेनेटरी अधिकारी राम सकल यादव, अभियंत्रण विभाग और 296 टीम की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई। इस क्षेत्र में 10 अस्थाई काउंटर जब्त किए गए और एसकेडी स्कूल को अवैध पार्किंग हटाने की चेतावनी भी दी गई।
34,800 रुपए का जुर्माना वसूला गया
इस अभियान के तहत जोन-2 क्षेत्र में अतिक्रमण और गंदगी के मामलों में कुल 34800 रुपए का जुर्माना लगाया गया। जुर्माने की यह कार्यवाही मीना बेकरी चौराहा से एसकेडी स्कूल होते हुए पीएमटी ग्राउंड तक की गई। इसमें अतीक पौधा विक्रेता से ₹1,000, महावीर रावत से ₹2,000, राजू पौधा विक्रेता से ₹2,000, पुतान मोटरसाइकिल रिपेयर की दुकान से ₹2,000, पिज़्ज़ा प्लाजा से ₹5,000 (गंदगी के लिए) एवं ₹2,000 (अतिक्रमण के लिए), नॉनवेज प्वाइंट से ₹2,500 (अतिक्रमण) और ₹5,000 (गंदगी) तथा अन्य दुकानदारों से ₹13,300 का गंदगी जुर्माना वसूला गया।
जोन-7 में भी चला अतिक्रमण विरोधी अभियान
नगर आयुक्त गौरव कुमार के निर्देशों के अनुपालन में जोनल अधिकारी आकाश कुमार के नेतृत्व में जोन-7 में भी अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। यह कार्रवाई मुंशीपुलिया चौकी, तकरोही बाजार, मायावती कॉलोनी, बी.बी.डी. के सामने, रहीम नगर बंधा रोड होते हुए मीना मार्केट तक की गई। अभियान के दौरान 2 लोहे के काउंटर, 1 स्टील काउंटर, 10 कुर्सियां जब्त की गईं। वहीं 5 ठेले, 4 ठेलियां, 3 गुमटी और 5 लोहे के काउंटर हटाए गए। अतिक्रमणकारियों को पुनः कब्जा न करने की सख्त चेतावनी दी गई। इस अभियान को कर अधीक्षक राम अचल, ईटीएफ टीम तथा 296 टीम की उपस्थिति में संपादित किया गया।