/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/17/0n27g0m8MjNSOXg4DY8x.jpg)
नगर निगम लखनऊ
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ नगर निगम ने गुरुवार को अतिक्रमण के खिलाफ सघन अभियान चलाते हुए शहर के तीन जोनों में सार्वजनिक स्थानों, सड़कों और फुटपाथों से अवैध कब्जे हटाए। गई इस कार्रवाई को लेकर नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी यह अभियान जारी रहेगा।
जनेश्वर मिश्र पार्क क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई
जोन-4 में जोनल अधिकारी संजय यादव के नेतृत्व में जनेश्वर मिश्र पार्क के गेट नंबर-7 से लेकर ग्रीनवुड अपार्टमेंट तक अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान नगर निगम की टीम ने करीब दो ट्रक सामान जब्त किया जिसमें ठेले, गुमटी, काउंटर आदि शामिल थे। कार्रवाई के दौरान गोमतीनगर विस्तार थाने की पुलिस और प्रवर्तन दल की मौजूदगी रही।
काशीराम गार्डन से आलमबाग तक चला अभियान
जोन-5 में जोनल अधिकारी नंदकिशोर की अगुआई में काशीराम ग्रीन ईको गार्डन, चंदर नगर भूमिगत पार्किंग से लेकर आलमबाग मेट्रो स्टेशन तक अतिक्रमण हटाया गया। टीम ने इस क्षेत्र से 5 काउंटर, 2 गुमटियां और 8 ठेले हटवाए। अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी गई कि यदि दोबारा कब्जा किया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सरदार से एकता नगर तक 75 से अधिक ढांचे हटाए
जोन-6 में जोनल अधिकारी मनोज यादव के नेतृत्व में सरदार नगर चौराहा से एकता नगर चौराहा तक अभियान चलाया गया। कार्रवाई के दौरान 30 ठेले, 10 गुमटियां, 35 अस्थायी दुकानें, 10 टायर, 2 तख्त, 4 तराजू और 20 कैरेट जब्त किए गए। स्थानीय थाना प्रभारी को पत्र भेजकर क्षेत्र में निगरानी बढ़ाने और दोबारा अतिक्रमण न होने देने के निर्देश दिए गए।
अतिक्रमण नहीं करेंगे बर्दाश्त
नगर निगम अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि लखनऊ शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए ऐसे अभियान आगे भी लगातार चलाए जाएंगे। आम लोगों से अपील की गई है कि वे खुद भी सार्वजनिक स्थानों पर अवैध रूप से कब्जा करने से बचें और शहर को स्वच्छ और व्यवस्थित बनाए रखने में सहयोग करें।