/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/20/rain-20j-2025-06-20-08-13-38.jpeg)
लखनऊ में झमाझम बारिश की तस्वीर Photograph: (सोशल मीडिया)
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दूसरे दिन भी मूसलाधार बारिश जारी है। कुछ इलाकों में रिमझिम तो कई इलाकों में तेज़ बारिश हो रही है। रविवार रात से शुरू हुई बारिश अगले दिन यानि सोमवार सुबह तक जारी है। भारी बारिश से शहर के कई इलाके जलमग्न है और बरसाती पानी लोगों के लिए मुसीबत का कारण बनता जा रहा है। बीते दिनों में शहर में बारिश के चलते कही नालों में बहकर लोगों की जान गई तो कहीं टांसफार्मर और खंभे में करंट उतरने से। सोमवार को बिगड़ते हालात को देखते हुए लखनऊ नगर निगम ने अपील जारी कर शहरवासियों को घरों में ही रहने की हिदायत दी है।
नगर आयुक्त ने की शहरवासियों से अपील
लखनऊ नगर निगम द्वारा जारी संदेश में कहा गया है कि नगर आयुक्त गौरव कुमार ने लखनऊ शहर के नागरिकों से अपील की है कि वे भीषण वर्षा के कारण घर से बाहर निकलने से बचें और अपरिहार्य स्थितियों में ही घर से बाहर निकलें। उन्होंने विशेष रूप से बिजली के खंभों, प्रकाश वाले पोलों और पेड़ों के नीचे खड़े होने से बचने की सलाह दी है।
नगर निगम ने जारी की सावधानियां
* बिजली के खंभों और पोलों से दूर रहें: बिजली के खंभों और पोलों के पास खड़े होने से बिजली के झटके लगने का खतरा हो सकता है।
* पेड़ों के नीचे न खड़े हों: पेड़ों के नीचे खड़े होने से गिरने वाली शाखाओं या पेड़ के गिरने से चोट लगने का खतरा हो सकता है।
* अपरिहार्य स्थितियों में ही घर से बाहर निकलें: यदि संभव हो तो घर से बाहर न निकलें और अपरिहार्य स्थितियों में ही घर से बाहर निकलें।
* स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन करें: स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पालन करें और स्कूलों के बंद होने की सूचना का ध्यान रखें।