Advertisment

IET : स्टार्टअप 'सात फेरे' ने जीता Maharathi Challenge, मिला पांच लाख का पुरस्कार

स्टार्टअप ‘सात फेरे’ ने स्टार्टअप महारथी चैलेंज 2025 में डायरेक्ट टू कंज़्यूमर श्रेणी में पहला स्थान हासिल किया और 5 लाख रुपये का पुरस्कार जीता। यह प्लेटफॉर्म शादी से जुड़ी सेवाएं डिजिटल रूप से उपलब्ध कराता है।

author-image
Abhishek Mishra
Lucknow Navayug Innovation Foundation startup Saat Phere won Maharathi Challenge

नवयुग नवाचार फाउंडेशन के स्टार्टअप सात फेरे ने महारथी चैलेंज में जीता पांच लाख का पुरस्कार

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

Advertisment

नवाचार के क्षेत्र में सक्रिय आईईटी लखनऊ के नवयुग नवाचार फाउंडेशन से जुड़े स्टार्टअप ‘सात फेरे’ ने स्टार्टअप महारथी चैलेंज 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए डायरेक्ट टू कंज़्यूमर श्रेणी में पहला स्थान हासिल किया है। इस उपलब्धि के लिए स्टार्टअप को 5 लाख का पुरस्कार प्रदान किया गया। यह प्रतियोगिता भारत सरकार के उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) द्वारा स्टार्टअप इंडिया कार्यक्रम के तहत आयोजित की गई थी। इसमें देशभर से प्रतिभाशाली स्टार्टअप्स ने भाग लिया था।

नवाचार को मिली नई उड़ान

स्टार्टअप सात फेरे ने दो चरणों की ऑनलाइन प्रतियोगिता में अपने नवाचारी विचारों और व्यावसायिक मॉडल के जरिए निर्णायक मंडल को प्रभावित किया। स्टार्टअप के संस्थापक मनोज ने बताया कि यह जीत उनके लिए एक बड़ा मील का पत्थर है, क्योंकि इससे उनके प्रयासों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है। पुरस्कार 5 अप्रैल 2025 को नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित समारोह में केंद्रीय मंत्री श्री पीयूष गोयल द्वारा प्रदान किया गया।

Advertisment

जुड़े 1500 से अधिक सर्विस प्रोवाइडर

सात फेरे एक डिजिटल सेवा मंच है जो शादी और अन्य आयोजनों से जुड़ी सुविधाएं जैसे मैरेज लॉन, डीजे, कैटरिंग, मेकअप आर्टिस्ट आदि एक ही प्लेटफॉर्म पर सुलभ कराता है। यह सेवा आगरा, फिरोज़ाबाद और मैनपुरी में सक्रिय है और अब तक 1500 से अधिक सर्विस प्रोवाइडर्स इससे जुड़ चुके हैं। प्लेटफॉर्म के ज़रिए 100 से अधिक इवेंट सफलतापूर्वक आयोजित कराए जा चुके हैं। आने वाले समय में इसे लखनऊ में भी शुरू किए जाने की योजना है।

इन्क्यूबेशन टीम को मिली बधाई

Advertisment

आईईटी लखनऊ के निदेशक प्रो. विनीत कंसल ने स्टार्टअप की इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की और इन्क्यूबेशन टीम के सदस्यों प्रो. सीतालक्ष्मी, डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. पुष्कर त्रिपाठी तथा मैनेजर संदीप कुमार को बधाई दी। इस अवसर पर प्रो. कंसल ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम न केवल युवाओं में नवाचार की भावना को बढ़ावा दे रहे हैं, बल्कि उत्तर प्रदेश सरकार के ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को भी साकार करने में मददगार साबित हो रहे हैं।

Advertisment
Advertisment