/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/17/GRQoLcvTG8l8J9ARdmxA.jpg)
पुलिस ने किया सिविल कोर्ट की घेरेबंदी Photograph: (वाईबीएन)
राजधानी में वकीलों के प्रदर्शन को लेकर लखनऊ पुलिस अलर्ट हो गई है। पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र सेंगर के निर्देश पर सोमवार की सुबह दस बजे से सिविल कोर्ट के चारों ओर पुलिस उपायुक्तों, सहायक पुलिस आयुक्तों, निरीक्षकों सहित बड़ी संख्या पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया। अधिवक्ताओं की अपराह्न दो बजे बैठक और बड़े प्रदर्शन को देखते हुए पुलिसकर्मियों ने कोर्ट के आसपास के चौराहों से बड़े वाहनों को हटाया।
होली के दिन दो अधिवक्ताओं की पुलिसकर्मियों से हो गई थी हाथापाई
बता दें कि होली के दिन शहर में विभूतिखंड थाने में दो अधिवक्ताओं से पुलिसकर्मियों से हाथापाई हो गयी थी। जिसके बाद अधिवक्ताओं की ओर से एफआईआर दर्ज करायी गयी तो पुलिसकर्मियों ने भी एफआईआर करा दी। अधिवक्ताओं पर हुए एफआईआर के बाद बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अनुचित कार्रवाई का हवाला देते हुए एफआईआर वापस लेने की मांग की है।
इन मार्गो पर पुलिस की बड़ी संख्या में तैनाती
कोर्ट के निकटस्थ स्वास्थ्य भवन चौराहे, परिवर्तन चौराहा, कैसरबाग बस अड्डा, कलेक्ट्रेट मार्ग, सफेद बारादरी मार्ग पर पुलिसकर्मियों की बड़ी संख्या में तैनाती की गयी है। इसके कारण हजरतगंज, कैसरबाग के इलाकों में डायवर्जन भी किया गया है। वहीं सुबह के वक्त कोर्ट खुलते ही अधिवक्ताओं का कोर्ट परिसर में पहुंचना शुरू हो गया। सेंट्रल बार एसोसिएशन, लखनऊ बार एसोसिएशन इन दोनों ही बार के पदाधिकारी भी सुबह 11 बजे तक कोर्ट परिसर में पहुंच गये।