/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/16/OJ0t0jPsCOKBzLNNcCPX.jpg)
फाइल फोटो
राजधानी के रहीमाबाद क्षेत्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना बुधवार को टल गई जब कुछ अराजकतत्वों ने दिलावरनगर के पास ट्रेन की पटरी पर लकड़ी का मोटा गुटका रख दिया। गाड़ी संख्या 05577 की यूपी दिशा में यह गुटका लोको से टकरा गया, हालांकि समय रहते सतर्कता बरतने पर बड़ा हादसा टल गया।
स्टेशन मास्टर ने इसकी सूचना आरपीएफ को दी
घटना की जानकारी मिलते ही स्टेशन मास्टर ने इसकी सूचना आरपीएफ को दी। आरपीएफ टीम मौके पर पहुंची और पटरी की जांच की। टीम को उत्तर दिशा में पटरी के बीचोंबीच करीब ढाई फीट लंबा और छह इंच मोटा सूखा लकड़ी का तना मिला। इसके साथ आम के पेड़ की हरी डालियाँ और एक नारंगी रंग का कपड़ा भी मिला, जिस पर "राम नाम" अंकित था।
लाइन पर भी लकड़ियों का एक और ढेर मिला
जांच के दौरान डीएन लाइन पर भी लकड़ियों का एक और ढेर मिला, जिसे तत्काल हटा दिया गया। अधिकारियों को सूचना दी गई और मामले को गंभीर मानते हुए खुफिया एजेंसियों को भी इसकी जानकारी दी गई है।आरपीएफ ने रहीमाबाद थाने में अज्ञात अराजकतत्वों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस की कई टीमें जांच में जुट गई हैं। हालांकि इस दौरान सभी ट्रेनों को कुछ देर के लिए रोक दिया गया, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
ट्रेन पलटाने की साजिश की आशंका जताई गई थी
गौरतलब है कि इसी तरह की एक घटना पहले भी दिलावरनगर में हुई थी, जिसमें ट्रेन पलटाने की साजिश की आशंका जताई गई थी। उस मामले की जांच एटीएस समेत कई एजेंसियों ने की थी, लेकिन बाद में मलिहाबाद पुलिस ने उस केस में फाइनल रिपोर्ट लगा दी थी।अब एक बार फिर से ऐसी घटना सामने आना सुरक्षा एजेंसियों के लिए चिंता का विषय है। क्या यह किसी गहरी साजिश का हिस्सा है या फिर किसी की शरारत—इसका जवाब जांच पूरी होने के बाद ही सामने आएगा।