Advertisment

Lucknow News: जानें अपने लखनऊ में आज क्‍या-क्‍या हो रहा है?

हमारे लखनऊ में रविवार यानी आज के दिन काफी कार्यक्रम होने जा रहे हैं। इनमें संगीत, नाटक, सेमिनार से लेकर बहुत कुछ है। आइए जानते हैं कि कहां पर क्‍या कार्यक्रम हो रहा है।

author-image
Vivek Srivastav
लखनऊ शहर

प्रतीकात्मक तस्वीर Photograph: (साेशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। हमारे लखनऊ में रविवार यानी आज के दिन काफी कार्यक्रम होने जा रहे हैं। इनमें संगीत, नाटक, सेमिनार से लेकर बहुत कुछ है। आइए जानते हैं कि कहां पर क्‍या कार्यक्रम हो रहा है। 

प्रमुख कार्यक्रम 

-भ‍िक्षुक साहित्यिक सांस्‍कत‍िक एवं समाज सेवा संस्‍था की ओर से मासिक काव्‍य गोष्‍ठी एवं सम्‍मान समारोह, एफ 2136 राजाजीपुरम सुबह 11 बजे। 

-एम्‍ब्रोसिया नेचर लिविंग की ओर से मैंगो फेस्टिवल 2025, माधव उद्यान, एम्‍ब्रोसिया इको एंड एग्री टूरिज्‍म, एनएच 25 माल सुक्‍खा खेड़ा सुबह सात से 11 बजे तक 

-रिटायर्ड रेलवे ऑफ‍िसर्स एसोसिएशन की मासिक बैठक व पुस्‍तक का विमोचन, एनई रेलवे ऑफ‍िसर्स क्‍लब, बंदरिया बाग, सुबह 11.30 बजे।

Advertisment

-गाइड समाज कल्‍याण संस्‍थान की ओर से समाज कल्‍याण विभाग एवं आदर्श व्‍यापार मंडल उत्‍तर प्रदेश के सह तत्‍वावधान में विश्‍व वृद्धजन दुर्व्‍यवहार जागरूकता दिवस पर बुजुर्गों की की प्रस्‍तुति, भागीदारी भवन, गोमती नगर, तीन बजे। 

-स्‍वर सप्‍तक की ओर से संगीत के साथी लाइव म्‍यूजिक, बुद्ध रिसर्च इंस्‍टीटयूट ऑडिटोरियम, निकट संगीत नाटक अकादमी, गोमती नगर शाम 5.30 बजे। 

-कैंची धाम स्‍थापना दिवस पर भजन संध्‍या एवं महाप्रसाद वितरण, मोहन सिंह बिष्‍ट सभागार, उत्‍तराखंड महापरिषद भवन, कुर्मांचल नगर, शाम छह बजे। 

Advertisment

-रेपर्टवा वीकेंडस सीजन 8 में नाटक चायनीज काफी का मंचन, संगीत नाटक अकादमी, गोमती नगर शाम 6.30 बजे।


यह भी पढें : लखनऊ में Corona का एक और मरीज मिला, इतने हुए एक्टिव केस

यह भी पढें : CM Yogi ने डिफेंस एक्सपो मैदान का किया निरीक्षण, Amit Shah पुलिस भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों को देंगे नियुक्ति पत्र

यह भी पढें : Crime News: छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान, मौके से नहीं मिला कोई सुसाइड नोट

Advertisment
Advertisment