Advertisment

Lucknow अनाथालय की मानसिक रूप से मंद 20 बालिकाओं की तबीयत बिगड़ी, दो की मौत, जांच में जुटा प्रशासन

लखनऊ के पारा क्षेत्र में स्थित निर्वाण अनाथालय में रह रहीं 20 बालिकाओं की अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया।

author-image
Abhishek Mishra
एडिट
Lokbandhu hospital Lucknow

अनाथालय की मानसिक रूप से मंद 20 बालिकाओं की तबीयत बिगड़ी, दो की मौत

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

Advertisment

लखनऊ के पारा क्षेत्र में स्थित एक अनाथालय में रह रहीं 20 बालिकाओं की अचानक तबीयत बिगड़ने से हड़कंप मच गया। उल्टी और पेट दर्द की शिकायत के बाद सभी को लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान मंगलवार और बुधवार को दो बालिकाओं की मौत हो गई, जबकि चार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। फिलहाल 14 बालिकाओं का इलाज जारी है। डॉक्टरों ने डिहाइड्रेशन और फूड पॉइजनिंग की आशंका जताई है।

अचानक बिगड़नी शुरू हुई तबियत

पारा स्थित निर्वाण संस्था में मानसिक रूप से कमजोर और अनाथ बालिकाओं को आश्रय दिया जाता है। जिला प्रोबेशन अधिकारी (डीपीओ) विकास सिंह के मुताबिक, अनाथालय में कुल 147 बालिकाएं रह रही थीं। रविवार से कई बालिकाओं की अचानक तबीयत खराब होने लगी। उन्हें लगातार उल्टियां और पेट दर्द की शिकायत होने लगी। शुरुआत में संस्था ने हल्के लक्षण समझकर सामान्य उपचार किया, लेकिन जब हालत बिगड़ने लगी, तो प्रशासन को सूचना दी गई।

Advertisment

इलाज के दौरान दो बालिकाओं की मौत

बालिकाओं को लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल प्रशासन ने प्राथमिक जांच में फूड पॉइजनिंग और डिहाइड्रेशन का संदेह जताया है। इलाज के दौरान बुधवार को दो बालिकाओं की मौत हो गई। दोनों की उम्र लगभग 13 वर्ष बताई जा रही है। इस घटना के बाद प्रशासन हरकत में आ गया और मामले की जांच शुरू कर दी गई।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सामने आएगा सच

Advertisment

मृत बालिकाओं के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। डॉक्टरों के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का सही कारण पता चल सकेगा। डीपीओ विकास सिंह ने बताया कि मामले की विभागीय जांच कराई जा रही है।

संस्था की व्यवस्था पर उठे सवाल

इस घटना ने निर्वाण संस्था की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं। फूड पॉइजनिंग की आशंका को देखते हुए संस्था में खाने-पीने की गुणवत्ता और सफाई व्यवस्था की जांच की जा रही है। यह भी देखा जा रहा है कि कहीं संस्था में खाद्य पदार्थ एक्सपायरी तो नहीं थे, या दूषित भोजन तो नहीं दिया गया था।

Advertisment

जांच के आदेश प्रशासन सतर्क

मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं। डीपीओ ने बताया कि संस्था में रहने वाली अन्य बालिकाओं की भी चिकित्सीय जांच कराई जा रही है ताकि किसी अन्य को कोई परेशानी न हो।

Advertisment
Advertisment