/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/03/4g2wFVzTDt6STnbOOTNv.jpg)
चार एसीपी समेत आठ पुलिस कर्मियों का तबादला Photograph: (Social Media)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।पुलिस विभाग में तबादलों का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में शनिवार देर रात चार सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) समेत आठ पुलिस कर्मियों का तबादला कर दिया गया। इन तबादलों के तहत एसीपी विनय कुमार द्विवेदी को गोमतीनगर से स्थानांतरित कर विभूतिखंड भेजा गया है। वहीं, एसीपी राधा रमण सिंह को विभूतिखंड से यातायात विभाग में तैनात किया गया है। एसीपी धर्मेन्द्र कुमार रघुवंशी को अपराध शाखा से स्थानांतरित कर अलीगंज में नियुक्त किया गया है। जबकि बृज नारायण सिंह को अलीगंज से गोमतीनगर थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
ये भी हुए इधर से उधर
इसके अलावा लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में चार निरीक्षकों का भी तबादला किया गया है। प्रभारी निरीक्षक वजीरगंज दिनेश चंद्र मिश्र को चिनहट थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जबकि प्रभारी निरीक्षक गोमतीनगर राजेश कुमार त्रिपाठी को वजीरगंज भेजा गया है। एंटी टोबैको सेल के प्रभारी बृजेश चंद तिवारी को प्रभारी निरीक्षक गोमतीनगर नियुक्त किया गया है। वहीं, चिनहट थानाध्यक्ष भारत कुमार पाठक को पुलिस लाइन भेजा गया है।