/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/26/50mL7BSTDR0t8LECMMIF.jpg)
लखनऊ विश्वविद्यालय में बीबीए की 120 सीटें बढ़ीं Photograph: (Social Media)
लखनऊ विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज (आईएमएस) में बीबीए पाठ्यक्रम के तहत अब अधिक छात्रों को दाखिले का मौका मिलेगा। विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्नातक स्तर पर बीबीए के विशेषज्ञता वाले पाठ्यक्रमों को समाप्त कर उनकी सीटों को सामान्य (कोर) बीबीए में जोड़ दिया है। इसके बाद अब बीबीए में कुल 300 सीटों पर प्रवेश लिया जा सकेगा, जबकि पहले यह संख्या 180 थी।
इन पाठ्यक्रमों नहीं होंगे दाखिले
आईएमएस संस्थान अब तक बीबीए इंटरनेशनल बिजनेस, बीबीए मैनेजमेंट साइंसेज और बीबीए टूरिज्म जैसे पाठ्यक्रम संचालित करता था, जिनमें 60-60 सीटें थीं। मगर आगामी सत्र से इनमें दाखिले नहीं होंगे।
सामान्य बीबीए की बढ़ती मांग बनी वजह
विवि प्रशासन की तरफ से जानकारी दी गई की एमबीए में विभिन्न विशेषज्ञता पाठ्यक्रमों की उपलब्धता के कारण छात्रों की रुचि बीबीए के इन कोर्सों में कम हो रही थी, जबकि सामान्य बीबीए में दाखिले के लिए अधिक प्रतिस्पर्धा देखी जा रही थी। इसे देखते हुए विशेषज्ञता वाले पाठ्यक्रमों को कोर बीबीए में समाहित करने का निर्णय लिया गया।परास्नातक स्तर पर विश्वविद्यालय एमबीए के कई विशेषज्ञता वाले पाठ्यक्रम संचालित करता है। इनमें एमबीए फाइनेंस एंड अकाउंटिंग, कोर एमबीए, एमबीए एग्जीक्यूटिव, एमबीए मानव संसाधन और एमबीए बिजनेस एनालिटिक्स प्रमुख रूप से शामिल हैं।