/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/10/kFWpERP1m5l2Z3RWjrgN.jpeg)
लखनऊ विश्वविद्यालय के 20 छात्रों का HCL में हुआ कैंपस प्लेसमेंट
लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए एक और गौरवपूर्ण उपलब्धि सामने आई है। विश्वविद्यालय के केंद्रीय प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में देश की प्रमुख आईटी कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने विभिन्न पाठ्यक्रमों के कुल 20 विद्यार्थियों का चयन किया है। चयनित छात्रों को “ग्रेजुएट ट्रेनी” पद के लिए वार्षिक 2.4 लाख रुपये के पैकेज पर नियुक्त किया गया है।
विभिन्न पाठ्यक्रमों के छात्रों का चयन
चयनित छात्रों में बी.कॉम के सात छात्र-छात्राएं लावण्या सिंह, जोया अख्तर बेग, शगुन सिंह, वैष्णवी वर्मा, तान्या अवस्थी, अनन्या सिंह और सुमेधा पांडे शामिल हैं। बीसीए से हमना खान, सात्विक बारी, मयंक जायसवाल, कीर्ति सिंह, प्रिशा सिंह और मुदित मेहरोत्रा का चयन हुआ है। बीबीए के तीन छात्र देवांश भट्ट, निखिल सिंह और अश्वनी सिंह, बी.ए. की छात्रा श्रेया मौर्य तथा बी.कॉम (ऑनर्स) के तीन छात्र इशिता आनंद, शाश्वत चतुर्वेदी और अरुणिमा जायसवाल का भी एचसीएल में चयन हुआ है।
कुलपति और प्लेसमेंट सेल ने दी बधाई
इस सफलता पर कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय और केंद्रीय प्लेसमेंट सेल के निदेशक प्रो. अनूप कुमार भारतीय ने सभी चयनित छात्रों को हार्दिक बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। केंद्रीय प्लेसमेंट सेल के एडिशनल डायरेक्टर डॉ. हिमांशु पांडेय ने बताया कि इस चयन प्रक्रिया में प्री-प्लेसमेंट टॉक, पैनल डिस्कशन और कैंपस एचआर राउंड जैसे चरण शामिल थे। इन सभी चरणों को सफलतापूर्वक पार करते हुए 20 छात्रों ने यह उपलब्धि अपने नाम की है।