/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/08/KiZu19fwRd5xFU6KMHQI.jpeg)
लखनऊ विश्वविद्यालय के 23 छात्रों का आउटलुक ग्रुप में इंटर्नशिप के लिए चयन
लखनऊ विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संकाय के 23 छात्रों का चयन प्रतिष्ठित आउटलुक ग्रुप में इंटर्नशिप के लिए हुआ है। कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय और संकाय के डीन प्रो. एके सिंह ने चयनित छात्रों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह चयन हमारे छात्रों के कठिन परिश्रम और समर्पण का परिणाम है। हम विश्वास करते हैं कि यह अवसर छात्रों को उनके पेशेवर जीवन में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगा।
उद्योग के प्रमुख लीडर्स के साथ काम करने का अवसर
प्लेसमेंट सेल के इंचार्ज डॉ. हिमांशु पांडेय ने बताया कि आउटलुक ग्रुप के आयोजित इंटर्नशिप प्रक्रिया में बी.टेक तृतीय वर्ष के कुल 23 छात्रों का चयन हुआ है। इस इंटर्नशिप कार्यक्रम के तहत चयनित छात्रों को उद्योग के प्रमुख लीडर्स और विशेषज्ञों के साथ 15 हजार रुपये प्रति माह के स्टाइपेंड पर बिजनेस लीडरशिप-तकनीकी प्रोफाइल में काम करने का अवसर मिलेगा।
इन छात्रों का हुआ चयन
चयनित छात्रों में बी.टेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के तेरह छात्र जिनमे शौर्या बाजपेई, राहुल प्रजापति, स्नेहा गुप्ता, आंचल गुप्ता, सोमेश प्रताप सिंह, शिखर द्विवेदी, वरालिका द्विवेदी, अभिनंदन मौर्य, शांतनु दुबे, यश कुमार, आर्यन कुमार, प्रिंसी बल्लभ, और ऋषव सिंह शामिल है। इसके अतिरिक्त, बी.टेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (आर्टिफिशल इंटेलिजेंस) के छः छात्र अरिंदम शुक्ला, उन्नति पंडित, इशिका भटनागर, पुष्कर अग्रवाल, राहुल चौरीसिया, और आकाश मिश्रा शामिल है। बी.टेक इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के दो छात्र पीहू शर्मा और श्वेता सिंह, और बी.टेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के दो छात्र रतनजीत प्रताप सिंह और अरुण गौतम भी चयनित हुए हैं।