/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/26/50mL7BSTDR0t8LECMMIF.jpg)
लखनऊ विश्वविद्यालय
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले को लेकर शुक्रवार को प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। पहली पाली में बीए की और दूसरी पाली में बीजेएमसी की प्रवेश परीक्षा होगी। बीए की परीक्षा सुबह 10:30 से दोपहर 12 बजे तक जबकि बीजेएमसी की परीक्षा दोपहर 2:30 से 4 बजे तक कराई जाएगी। गुरुवार को आयोजित बीबीए की परीक्षा में लगभग 75 फीसदी उम्मीदवारों ने उपस्थिति दर्ज कराई, वहीं एलएलबी ऑनर्स की परीक्षा में उपस्थिति 77 प्रतिशत रही।
16 जुलाई तक हॉस्टल के लिए आवेदन
इसी के साथ विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी यूजी और पीजी छात्रों के लिए छात्रावास आवंटन प्रक्रिया भी आरंभ कर दी है। मुख्य प्रॉक्टर प्रो. अनूप कुमार सिंह ने बताया कि छात्र 15 जुलाई तक HMS पोर्टल पर 50 रुपये का पंजीकरण कर 16 जुलाई तक हॉस्टल के लिए आवेदन कर सकते हैं।
HMS ऐप पर अपलोड करने होंगे दस्तावेज
छात्रों को आवेदन के साथ हालिया सेमेस्टर की फीस रसीद, दोनों सेमेस्टरों की मार्कशीट और अन्य जरूरी दस्तावेज HMS ऐप पर अपलोड करने होंगे। निर्धारित तिथि के बाद पात्र छात्रों की सूची यूनिवर्सिटी वेबसाइट पर जारी की जाएगी। मेस शुल्क और मेस कॉशन अमाउंट संबंधित हॉस्टल के बैंक खाते में जमा करना अनिवार्य होगा। कमरे का आवंटन करते समय अभिभावक या स्थानीय गार्जियन की उपस्थिति अनिवार्य है।