Advertisment

Lucknow University : बीए-बीजेएमसी की प्रवेश परीक्षाएं आज, UG-PG हॉस्टल आवंटन की प्रक्रिया भी शुरू

लखनऊ विश्वविद्यालय में बीए और बीजेएमसी पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षाएं शुक्रवार को दो पालियों में आयोजित होंगी। गुरुवार को हुई बीबीए और एलएलबी ऑनर्स की परीक्षाओं में क्रमशः 75% और 77% अभ्यर्थियों की उपस्थिति रही।

author-image
Abhishek Mishra
लखनऊ विश्वविद्यालय

लखनऊ विश्वविद्यालय

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले को लेकर शुक्रवार को प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। पहली पाली में बीए की और दूसरी पाली में बीजेएमसी की प्रवेश परीक्षा होगी। बीए की परीक्षा सुबह 10:30 से दोपहर 12 बजे तक जबकि बीजेएमसी की परीक्षा दोपहर 2:30 से 4 बजे तक कराई जाएगी। गुरुवार को आयोजित बीबीए की परीक्षा में लगभग 75 फीसदी उम्मीदवारों ने उपस्थिति दर्ज कराई, वहीं एलएलबी ऑनर्स की परीक्षा में उपस्थिति 77 प्रतिशत रही।

Advertisment

16 जुलाई तक हॉस्टल के लिए आवेदन 

इसी के साथ विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी यूजी और पीजी छात्रों के लिए छात्रावास आवंटन प्रक्रिया भी आरंभ कर दी है। मुख्य प्रॉक्टर प्रो. अनूप कुमार सिंह ने बताया कि छात्र 15 जुलाई तक HMS पोर्टल पर 50 रुपये का पंजीकरण कर 16 जुलाई तक हॉस्टल के लिए आवेदन कर सकते हैं।

HMS ऐप पर अपलोड करने होंगे दस्तावेज 

Advertisment

छात्रों को आवेदन के साथ हालिया सेमेस्टर की फीस रसीद, दोनों सेमेस्टरों की मार्कशीट और अन्य जरूरी दस्तावेज HMS ऐप पर अपलोड करने होंगे। निर्धारित तिथि के बाद पात्र छात्रों की सूची यूनिवर्सिटी वेबसाइट पर जारी की जाएगी। मेस शुल्क और मेस कॉशन अमाउंट संबंधित हॉस्टल के बैंक खाते में जमा करना अनिवार्य होगा। कमरे का आवंटन करते समय अभिभावक या स्थानीय गार्जियन की उपस्थिति अनिवार्य है।

Advertisment
Advertisment