/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/07/Dl8xCenLOmohIXuvslJj.jpeg)
प्रो बोनो क्लब द्वारा विधिक सेवा शिविर और नुक्कड़
लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) विधि संकाय के प्रो बोनो क्लब ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को बक्शी का तालाब (बीकेटी) स्थित गोहाना कला गांव में विधिक सेवा शिविर और नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इसके जरिए ग्रामीण महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक करने के साथ घरेलू हिंसा के खिलाफ आवाज उठाने का संदेश दिया गया। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों को निःशुल्क कानूनी सहायता दी गई। वरिष्ठ अधिवक्ता कुलदीप कौर ने मौके पर मौजूद लोगों को कानूनी प्रक्रिया और उनके अधिकारों की जानकारी दी।
नशामुक्त भारत का संकल्प
प्रो बोनो क्लब के सदस्यों द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक ने घरेलू हिंसा और महिला सशक्तिकरण के संदेश को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया, जिसे ग्रामीणों ने खूब सराहा। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह ने नशामुक्त भारत और दहेज प्रथा मुक्त भारत का संकल्प भी लिया। यह कार्यक्रम न केवल ग्रामीणों के लिए उपयोगी रहा, बल्कि प्रो बोनो क्लब के सदस्यों के लिए भी एक शिक्षाप्रद अनुभव साबित हुआ।
समाज के वंचित वर्गों तक विधिक जागरूकता
क्लब ने इस आयोजन के माध्यम से समाज के वंचित वर्गों तक न्याय और विधिक जानकारी पहुंचाने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। क्लब भविष्य में भी इस तरह के विधिक जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा। कार्यक्रम का नेतृत्व प्रो. आर.के. सिंह, निदेशक, न्यू कैंपस; प्रो. (डॉ.) बी.डी. सिंह, विभागाध्यक्ष एवं अधिष्ठाता, विधि संकाय; डॉ. आलोक कुमार यादव, संकाय प्रभारी, प्रो बोनो क्लब; और डॉ. अभिषेक तिवारी, अध्यक्ष, विधिक सहायता केंद्र ने किया।