/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/24/HzC6BsJmVZ048fRmcXW7.jpeg)
एनएसएस इकाई ने ग्राम रसूलपुर कायस्थ में लगाया स्वास्थ्य शिविर
लखनऊ विश्वविद्यालय विधि संकाय की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई ने ग्राम रसूलपुर कायस्थ में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। शिविर की शुरुआत पंचायत भवन परिसर में स्वच्छता अभियान से हुई, जिसमें स्वयंसेवकों ने श्रमदान कर साफ-सफाई की। इसके बाद एनएसएस गीत बदलेंगे तस्वीर गाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया और ग्रामीणों को शिविर में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया।
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
शिविर के प्रथम सत्र में डॉ. चंद्रशेखर राय और कार्यक्रम अधिकारी, एनएसएस डॉ. शशि प्रभा जोशी ने स्वास्थ्य जागरूकता पर जानकारी दी। उन्होंने ग्रामीणों को नियमित व्यायाम, संतुलित आहार और प्राथमिक चिकित्सा के महत्व के बारे में जानकारी दी और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया। ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक परामर्श एवं दवाइयां उपलब्ध कराईं गई।
परामर्श एवं दवाइयां कराईं उपलब्ध
आयोजन के द्वितीय सत्र में लखनऊ नर्सिंग केयर के सहयोग से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। इस दौरान डॉ. एस.के. वर्मा, लक्ष्मी राठौर और शिल्पी सिंह ने ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और आवश्यक परामर्श एवं दवाइयां उपलब्ध कराईं। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और चिकित्सा सुविधाओं का लाभ उठाया। इस अवसर पर विधि संकाय के सहायक प्रोफेसर डॉ. सुधीर वर्मा भी उपस्थित रहे। शिविर के सफल आयोजन में एनएसएस स्वयंसेवकों ने अहम भूमिका निभाई और ग्रामीणों को स्वास्थ्य, स्वच्छता और सामुदायिक सहयोग के प्रति जागरूक किया।