Advertisment

लखनऊ विश्वविद्यालय : PG एंट्रेंस एग्जाम का शेड्यूल जारी, दो पालियों में होगी परीक्षा

प्रवेश परीक्षा समन्वयक प्रो. अनित्य गौरव ने सभी अभ्यर्थियों से विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से जानकारी चेक करते रहने की सलाह दी है। प्रवेश पत्र वेबसाइट के माध्यम से जल्द ही उपलब्ध कराए जाएंगे।

author-image
Abhishek Mishra
LU

University of Lucknow

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए परास्नातक (PG) पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु आयोजित होने वाली परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा कर दी है। यह परीक्षाएं 17 जुलाई से शुरू होकर 23 जुलाई तक चलेंगी और दो अलग-अलग पालियों में संपन्न होंगी। पहली पाली सुबह 10:30 से दोपहर 12:00 बजे तक, जबकि दूसरी पाली दोपहर 3:00 से शाम 4:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।

समय पर पहुंचना अनिवार्य

विश्वविद्यालय प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को समय का विशेष ध्यान रखना होगा। देरी से पहुंचने वाले विद्यार्थियों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। यदि किसी विद्यार्थी की दो परीक्षाएं एक ही समय में निर्धारित हैं, तो वह 10 जुलाई तक ईमेल के माध्यम से [email protected] विश्वविद्यालय को सूचित कर सकता है।

प्रवेश पत्र जल्द होंगे जारी

प्रवेश परीक्षा समन्वयक प्रो. अनित्य गौरव ने सभी अभ्यर्थियों से विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से जानकारी चेक करते रहने की सलाह दी है। प्रवेश पत्र वेबसाइट के माध्यम से जल्द ही उपलब्ध कराए जाएंगे।

विषयवार परीक्षा कार्यक्रम

विश्वविद्यालय प्रशासन के जारी परास्नातक प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, 17 जुलाई को पहली पाली में मानव विज्ञान, जैव प्रौद्योगिकी, कंप्यूटर विज्ञान, बीपीएड और सार्वजनिक स्वास्थ्य (सामुदायिक चिकित्सा) की परीक्षाएं होंगी, जबकि दूसरी पाली में सार्वजनिक स्वास्थ्य, भूविज्ञान और जैव रसायन की परीक्षा आयोजित की जाएगी। 18 जुलाई को पहली पाली में अंग्रेजी, सूक्ष्म जीव विज्ञान और गणित की परीक्षा होगी, जबकि दूसरी पाली में फॉरेंसिक विज्ञान, एमपीएड और राजनीति विज्ञान की परीक्षा होगी।

Advertisment

19 जुलाई को वनस्पति विज्ञान और अर्थशास्त्र की परीक्षा पहली पाली में होगी, जबकि रसायन विज्ञान, सांख्यिकी और इतिहास (मध्यकालीन व आधुनिक भारत) की परीक्षा दूसरी पाली में ली जाएगी। 20 जुलाई को एलएलबी की परीक्षा पहली पाली में और एमबीए तथा एमटीटीएम की परीक्षा दूसरी पाली में आयोजित होगी। 21 जुलाई को पहली पाली में एलएलएम और भूगोल की परीक्षा होगी, जबकि दूसरी पाली में अस्पताल प्रशासन, समाजशास्त्र और प्राणी विज्ञान की परीक्षा कराई जाएगी।

22 जुलाई को पहली पाली में हिंदी, लोक प्रशासन और भौतिकी की परीक्षा होगी, जबकि दूसरी पाली में भूविज्ञान, खाद्य प्रौद्योगिकी और मनोविज्ञान की परीक्षा होगी। अंततः, 23 जुलाई को एमएड की परीक्षा पहली पाली में और अर्थशास्त्र, पत्रकारिता एवं जनसंचार, सामाजिक कार्य तथा वाणिज्य (एमकॉम) की परीक्षा दूसरी पाली में आयोजित की जाएगी।

Advertisment
Advertisment