Advertisment

Lucknow University : टीसीएस, एचसीएल में जॉब के लिए 11 मई तक करें पंजीकरण

लखनऊ विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट सेल ने एचसीएल टेक और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में ग्रेजुएट ट्रेनी पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। एचसीएल में 2.4 लाख वार्षिक पैकेज पर आवेदन 4 मई तक किए जा सकते हैं। पंजीकरण के लिए दो लिंक जारी किए गए हैं।

author-image
Deepak Yadav
lucknow university

टीसीएस, एचसीएल में जॉब के लिए 11 मई तक करें पंजीकरण Photograph: (Social Media)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) के केन्द्रीय प्लेसमेंट सेल की ओर से विश्वविद्यालय व संबद्ध कॉलेजों के स्नातक छात्रों के लिए ग्रेजुएट ट्रेनी पद के लिए प्रतिष्ठित आईटी कंपनियों एचसीएल टेक तथा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में जॉब के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। प्लेसमेंट सेल के एडिशनल डायरेक्टर डॉ. हिमांशु पाण्डेय ने बताया कि एचसीएल टेक में बीए, बीएससी, बीबीए, बीसीए और बीकॉम पाठ्यक्रमों के स्नातक छात्र ग्रेजुएट ट्रेनी पद के लिए 2.4 लाख वार्षिक पैकेज पर आवेदन कर सकते हैं। छात्र 4 मई पंजीकरण कर सकते हैं। इसके लिए दो लिंक जारी किए गए हैं। दोनों लिंक पर पंजीकरण अनिवार्य है। 

छात्र 11 मई तक कर सकते हैं पंजीकरण

हिमांशु पाण्डेय ने बताया कि टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज की ओर से बीसीए, बीएससी कंप्यूटर साइंस, गणित, सांख्यिकी, भौतिकी, रसायन विज्ञान, इलेक्ट्रॉनिक्स, साइबर सुरक्षा, बायोकेमिस्ट्री और बीवोक सीएस या आईटी जैसे पाठ्यक्रमों से 2024 व 2025 बैच के विद्यार्थी ग्रेजुएट ट्रेनी पद के लिए अधिकतम 2.82 लाख वार्षिक तक के पैकेज पर आवेदन कर सकते हैं। पात्र छात्रों को न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं, 12वीं, और स्नातक होना आवश्यक है। इच्छुक अभ्यर्थी 11 मई तक लिंक के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं।  

Advertisment
Advertisment