Advertisment

Lucknow University : शोधार्थी अर्चना पाल महामना मालवीय शोध पुरस्कार से सम्मानित

विश्वविद्यालय शोधार्थी अर्चना पाल यह शोध कार्य डॉ. अर्पणा गोडबोले के निर्देशन में कर रही हैं। उनका यह अध्ययन न केवल महामना के शैक्षिक दर्शन की आधुनिक संदर्भों में प्रासंगिकता को दर्शाता है।

author-image
Abhishek Mishra
Lucknow University researcher Archana Pal awarded Mahamana Malviya Research Award

लखनऊ विश्वविद्यालय शोधार्थी अर्चना पाल को महामना मालवीय शोध पुरस्कार Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

Advertisment

लखनऊ विश्वविद्यालय के शिक्षाशास्त्र विभाग की शोधार्थी अर्चना पाल को उनके उत्कृष्ट शोध कार्य के लिए प्रथम 'महामना मालवीय शोध पुरस्कार 2024' से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें महामना पं. मदन मोहन मालवीय जी के शैक्षिक विचारों पर आधारित उनके शोध कार्य "मालवीय जी के शिक्षा दर्शन का राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के आलोक में विश्लेषण" के लिए प्रदान किया गया।

महामना मालवीय मिशन की पहल

विश्वविद्यालय शोधार्थी अर्चना पाल यह शोध कार्य डॉ. अर्पणा गोडबोले के निर्देशन में कर रही हैं। उनका यह अध्ययन न केवल महामना के शैक्षिक दर्शन की आधुनिक संदर्भों में प्रासंगिकता को दर्शाता है, बल्कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत भारत के शैक्षिक ढांचे में उनके विचारों की भूमिका को भी रेखांकित करता है। यह पुरस्कार महामना मालवीय मिशन नई दिल्ली ने प्रदान किया गया। जो महामना पं. मदन मोहन मालवीय जी की शैक्षिक दृष्टि पर आधारित उत्कृष्ट शोध कार्यों को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। मिशन का उद्देश्य ऐसे शोधकर्ताओं को मंच और मान्यता प्रदान करना है, जिनके कार्य अकादमिक गुणवत्ता के साथ-साथ सामाजिक प्रभाव को भी उजागर करते हैं।

Advertisment

कुलपति ने दी शुभकामनाएं

विश्वविद्यालय कुलपति प्रो आलोक कुमार राय ने इस उपलब्धि पर छात्रा को शुभकामनाएं दी और कहा यह सफलता न केवल अर्चना पाल की व्यक्तिगत सफलता है। बल्कि विश्वविद्यालय के लिए भी गौरव का विषय है। यह सम्मान अन्य शोधकर्ताओं को भी शैक्षणिक उत्कृष्टता की दिशा में प्रेरित करेगा।

Advertisment
Advertisment