Advertisment

लखनऊ विश्वविद्यालय : कंप्यूटर साइंस के छात्र रजनीश शर्मा को मिला Adobe में इंटर्नशिप का ऑफर

हिमांशु पाण्डेय ने बताया कि एडोब एक अग्रणी वैश्विक सॉफ्टवेयर कंपनी है, जो विशेष रूप से डिजिटल मीडिया और डिजिटल अनुभव से संबंधित उत्पादों और समाधान के लिए जानी जाती है।

author-image
Abhishek Mishra
Lucknow University Student Rajneesh Sharma gets internship offer from Adobe

छात्र रजनीश शर्मा को मिला Adobe में इंटर्नशिप का ऑफर Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संकाय के कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग तृतीय वर्ष के छात्र रजनीश शर्मा को विश्वविख्यात सॉफ्टवेयर कंपनी एडोब (Adobe) में प्रोडक्ट इंटर्न के रूप में चयनित किया गया है।

सफलता अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा

इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय एवं संकायाध्यक्ष प्रो. ए. के. सिंह ने रजनीश को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कुलपति ने कहा कि हमें गर्व है कि हमारे छात्र वैश्विक स्तर की कंपनियों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसी सफलताएं विश्वविद्यालय के शैक्षणिक वातावरण को समृद्ध करती हैं और अन्य विद्यार्थियों को भी उच्च लक्ष्य निर्धारित करने के लिए प्रेरित करती हैं।

प्रोडक्ट इंटर्न पद के लिए चयनित

Advertisment

संकाय के प्लेसमेंट सेल इंचार्ज डॉ. हिमांशु पाण्डेय ने जानकारी दी कि छात्र का चयन एडोब द्वारा आयोजित चयन प्रक्रिया के आधार पर हुआ, जिसमें ऑनलाइन असेसमेंट टेस्ट, टेक्निकल इंटरव्यू और मैनेजरियल इंटरव्यू जैसे चरण शामिल थे। सभी चरणों को सफलता पूर्वक पार करने के बाद रजनीश को प्रोडक्ट इंटर्न पद के लिए चयनित किया गया। इस इंटर्नशिप के तहत उन्हें 60 हजार प्रति माह का मानदेय प्राप्त होगा।

अग्रणी वैश्विक सॉफ्टवेयर कंपनी

हिमांशु पाण्डेय ने बताया कि एडोब एक अग्रणी वैश्विक सॉफ्टवेयर कंपनी है, जो विशेष रूप से डिजिटल मीडिया और डिजिटल अनुभव से संबंधित उत्पादों और समाधान के लिए जानी जाती है। फोटोशॉप, इलस्ट्रेटर, एक्रोबैट, प्रीमियर प्रो, एडोबी फायरफ्लाई जैसे लोकप्रिय सॉफ़्टवेयर एडोब के प्रमुख उत्पाद हैं।

Advertisment
Advertisment