Advertisment

Lucknow University : कुलपति आलोक कुमार राय को एनसीसी के ‘कर्नल कमांडेंट’ की मानद उपाधि

लखनऊ विश्वविद्यालय परिसर में भव्य रैंक समारोह का आयोजन किया गया। इसमें कैडेटों, लविवि के अधिकारीगण, प्रोफेसर और सेना के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

author-image
Abhishek Mishra
Lucknow University VC Alok Kumar Rai awarded honorary title Colonel Commandant NCC

कुलपति आलोक कुमार राय को एनसीसी के ‘कर्नल कमांडेंट’ की मानद उपाधि

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय में गुरुवार को राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) ने कुलपति आलोक कुमार राय को ‘कर्नल कमांडेंट’ की मानद उपाधि से नवाजा गया। यह सम्मान उन्हें भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय की ओर से एनसीसी में उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए प्रदान किया गया। उत्तर प्रदेश एनसीसी निदेशालय के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) मेजर जनरल विक्रम कुमार ने उन्हें यह मानद उपाधि प्रदान की।

राष्ट्रीय सेवा की भावना को बढ़ावा

इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर में एक भव्य रैंक समारोह का आयोजन किया गया। इसमें  कैडेटों, विश्वविद्यालय के अधिकारीगण, प्रोफेसर और सेना के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। समारोह में गर्व और उत्साह का माहौल देखने को मिला जहां विश्वविद्यालय की एनसीसी यात्रा के एक महत्वपूर्ण पड़ाव का जश्न मनाया गया। लविवि प्रवक्ता दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि कुलपति आलोक कुमार राय के नेतृत्व में विश्वविद्यालय में एनसीसी गतिविधियों को नया आयाम मिला है। उनके मार्गदर्शन में एनसीसी कैडेटों के लिए अनुशासन, नेतृत्व और राष्ट्रीय सेवा की भावना को बढ़ावा मिला है।

राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाए युवा 

समारोह का संचालन 63 यूपी बीएन एनसीसी और 64 यूपी बीएन एनसीसी के एसोसिएट एनसीसी अधिकारियों (एएनओ) ने संयुक्त रूप से किया। मेजर  राजेश शुक्ला, मेजर किरण लता डंगवाल और लेफ्टिनेंट रजनीश कुमार यादव ने कार्यक्रम के समन्वय में अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम का समापन एडीजी मेजर जनरल विक्रम कुमार और कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय के प्रेरणादायक उद्बोधनों के साथ हुआ। इस दौरान उन्होंने युवाओं से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की। समारोह में विभिन्न बटालियनों के सेना अधिकारी, विश्वविद्यालय के प्राध्यापक और बड़ी संख्या में एनसीसी कैडेट उपस्थित रहे।

Advertisment
Advertisment