/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/24/iPpV9vAgxTOYb9JUxuGH.jpeg)
कुलपति आलोक कुमार राय ने किया साइकिल यात्रा का शुभारंभ Photograph: (YBN)
लखनऊ विश्वविद्यालय में एक देश, श्रेष्ठ देश-प्रगति पथ पर हमारा देश स्लोगन के तहत त्रिदिवसीय साइकिल यात्रा की शुरुआत सोमवार को विवेकानंद द्वार से हुई। यह यात्रा माननीय कुलाधिपति एवं उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के निर्देशानुसार आयोजित की जा रही है। कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय के गुब्बारे छोड़ने और एक छात्रा द्वारा हरी झंडी दिखाने के साथ हुआ। कुलपति ने स्वयं साइकिल यात्रा में भाग लिया। उनके साथ प्रति कुलपति मनुका खन्ना, कुलसचिव विद्यानंद त्रिपाठी, क्रीड़ा परिषद के महासचिव प्रो. अजय कुमार आर्य, सहित विश्वविद्यालय के कई अधिकारी, शिक्षक व सैकड़ों छात्र-छात्राएं शामिल हुए।
बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में लिया भाग
साइकिल यात्रा लखनऊ विश्वविद्यालय से होते हुए परिवर्तन चौक, रेजीडेंसी, इमामबाड़ा, शिया पीजी कॉलेज, ज्ञानोदय डिग्री कॉलेज मड़ियांव, रामेश्वरम इंस्टीट्यूट, बोरा इंस्टीट्यूट होते हुए बक्शी का तालाब पहुंची। चंद्रभानु गुप्ता महाविद्यालय में यात्रियों का स्वागत किया गया। इसके बाद यात्रा विश्वविद्यालय के गोद लिए गए सोनवा गांव पहुंची। जहां ग्रामीणों और जूनियर हाईस्कूल के बच्चों ने शानदार स्वागत किया। बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया और पोस्टर बनाकर अधिकारियों को प्रस्तुत किए। यात्रियों ने गांव का भ्रमण करने के बाद बक्शी का तालाब के अन्य गांवों का भी दौरा किया और 40 किलोमीटर की दूरी तय कर जीसीआरजी महाविद्यालय पहुंचे जहां साइकिल यात्री रात्रि में विश्राम करंगे।
ऐतिहासिक स्थलों से जुड़ने का अवसर
साइकिल यात्रा के प्रभारी प्रो. अवधेश कुमार ने बताया कि यह यात्रा आपसी सौहार्द, पर्यावरण जागरूकता और जन जागरूकता के लिए आयोजित की जा रही है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने शिया कॉलेज में स्वागत समारोह के दौरान कहा कि डिजिटल युग में शारीरिक श्रम कम होता जा रहा है, इसलिए यह यात्रा छात्रों और आमजन में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से की जा रही है। कुलपति ने कहा कि यह यात्रा विद्यार्थियों को ऐतिहासिक स्थलों और ग्रामीण परिवेश से जोड़ने का अवसर देगी। जिससे उनमें अपने इतिहास और संस्कृति के प्रति रुचि बढ़ेगी।
कुंवर आसिफ अली संजू मियां विद्यालय में रात्रि विश्राम
साइकिल यात्रा 25 मार्च को चंद्रिका देवी मंदिर मॉल रोड के गांवों का भ्रमण करते हुए आदर्श महाविद्यालय माल पहुंचेगी। रात्रि विश्राम कुंवर आसिफ अली संजू मियां महाविद्यालय रहीमाबाद में होगा। इस साइकिल यात्रा के मैनेजर कौशल सिंह बर्फवाल, डिप्टी मैनेजर डॉ. अरुण कुमार और कोऑर्डिनेटर डॉ. रंजीत यादव हैं। यह यात्रा विश्वविद्यालय के क्रीड़ा परिषद फिजिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट और कॉलेज डेवलपमेंट काउंसिल के संयुक्त प्रयास से संचालित हो रही है।
26 मार्च को यात्रा का होगा समापन
क्रीड़ा परिषद के महासचिव प्रो. अजय कुमार आर्य ने बताया कि यात्रा का समापन 26 मार्च 2025 को शाम 4:30 बजे गौरव स्थल, गेट नंबर 2, लखनऊ विश्वविद्यालय पर होगा। इस दौरान 160 किलोमीटर की यात्रा पूरी की जाएगी। इस आयोजन में 500 से अधिक विद्यार्थी, शिक्षक, अधिकारी और कर्मचारी उत्साहपूर्वक शामिल हुए। कार्यक्रम लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन और जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयास से सफल हो रहा है।