/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/24/OBD9O0qk0VUYNyhofLTp.jpeg)
कुलपति ने LUMUN 2025 का पोस्टर-ब्रोशर किया लॉन्च
लखनऊ विश्वविद्यालय ने आगामी लखनऊ विश्वविद्यालय मॉडल यूनाइटेड नेशंस (LUMUN) 2025 के लिए आधिकारिक पोस्टर और ब्रोशर का भव्य अनावरण किया। यह बहुप्रतीक्षित सम्मेलन 17 और 18 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा। उद्घाटन समारोह में कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने पोस्टर और ब्रोशर का विमोचन कर इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम की प्रचार गतिविधियों की शुरुआत की।
वैश्विक नीति निर्माण में भाग लेने का अवसर
LUMUN 2025 छात्रों को कूटनीतिक चर्चा और वैश्विक नीति निर्माण में सक्रिय रूप से भाग लेने का अवसर प्रदान करेगा। इस सम्मेलन में पांच प्रतिष्ठित समितियां UNGA (संयुक्त राष्ट्र महासभा), UNCSW (संयुक्त राष्ट्र महिला स्थिति आयोग), युद्ध कैबिनेट, AIPPM (अखिल भारतीय राजनीतिक दलों की बैठक) और अंतरराष्ट्रीय प्रेस (IP) शामिल हैं। इन समितियों के माध्यम से वैश्विक मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श और निर्णय लेने की प्रक्रिया का अभ्यास कराया जाएगा।
प्रख्यात शिक्षाविद् रहे उपस्थित
कार्यक्रम के शैक्षणिक पक्ष को सशक्त बनाने के लिए विधि संकाय के डीन प्रो बीडी सिंह, निदेशक आईएमएस के डॉ विनीता कॉचर, समन्वयक एलयूएमयूएन के डॉ आनंद विश्वकर्मा, डॉ अभिषेक कुमार तिवारी, सह-समन्वयक एलयूएमयूएन के प्रो आलोक कुमार यादव और कई अन्य प्रख्यात शिक्षाविद् इस अवसर पर उपस्थित रहे।
भविष्य के राजनयिकों को मिलेगा कूटनीतिक कौशल
इस अवसर पर कुलपति प्रो आलोक कुमार राय ने कहा की मॉडल यूनाइटेड नेशंस कार्यक्रम भविष्य के नेताओं और राजनयिकों को तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। LUMUN 2025 छात्रों के लिए न केवल एक शिक्षण मंच होगा। बल्कि उनकी कूटनीतिक, तार्किक और संवाद कौशल को भी मजबूती प्रदान करेगा। कुलपति ने कहा की आयोजन समिति इस दो दिवसीय सम्मेलन को सफल बनाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। विभिन्न विश्वविद्यालयों और पाठ्यक्रमों के छात्रों के इसमें भाग लेने की उम्मीद है। जिससे यह कार्यक्रम बहस संवाद और नीति निर्माण का एक बेहतरीन मंच साबित होगा।